अस्पताल में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia )के जन्मदिन मनाने को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. इंदौर के पीसी सेठी अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के केक काटने पर सवाल उठने लगे हैं.सोमवार को सिंधिया का जन्मदिन मनाते हुए सिलावट ने यहां गरीबों को कंबल भी बांटे.मगर इस पर सियासत होने लगेगी ये शायद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा बीजेपी सांसद शंकर ललवानी ने सिलावट पर निशाना साधाते हुए कहा कि सरकारी अस्पताल में केट काटना गलत है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगर समर्थकों को अपने नेताओं की भक्ति करना है. तो गरीब इलाकों में जाकर जन्मदिन मनाएं. मरीजों को परेशान कर जन्मदिन मनाना गलता है. आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन 1 जनवरी को है. दो दिन पहले से ही केट काटने का सिलसिला शुरू हो चुका है. वैसे सिंधिया ने खुद अपना जन्मदिन नहीं मनाने का एलान भी किया है .कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बनवारी लाल के निधन पर शोक जताते हुए उन्होंने जन्मदिन नहीं मानने की बात कही थी.
Monday, December 30, 2019
Home
ग्वालियर
सिंधिया सरकार के ही मंत्री उड़ा रहे हैं उनकी guideline ka का मजाक अस्पताल में केक काटकर सिंधिया के जन्मदिन मनाने पर शुरू हुई सियासत !
सिंधिया सरकार के ही मंत्री उड़ा रहे हैं उनकी guideline ka का मजाक अस्पताल में केक काटकर सिंधिया के जन्मदिन मनाने पर शुरू हुई सियासत !
Tags
# ग्वालियर
Share This
About Pawan Bhargava
ग्वालियर
Labels:
ग्वालियर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com

No comments:
Post a Comment