थाना कोतवाली द्वारा अवैध गांजे के साथ एक आरोपी को दबोचा
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में शिवपुरी जिले में नशीले मादक पदार्थ रखने वाले एवं उसका परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को इस दिशा में कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं जिसके परिणामस्वरूप थाना कोतवाली द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध गांजे के साथ एक आरोपी को दबोचा गया।
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बादाम सिंह यादव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति रेन बसेरा के पास पोहरी बस स्टैंड शिवपुरी मैं अवैध गांजा लिए खड़ा है सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को पोहरी बस स्टैंड शिवपुरी रवाना किया जहां पुलिस टीम को एक व्यक्ति संदिग्ध खड़ा दिखाई दिया जैसी ही पुलिस टीम उसकी और बड़ी तो तो आरोपी भागने लगा जिसकी घेराबंदी कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 300 ग्राम अवैध गांजा कीमत 3000 रु का जप्त किया गया, आरोपी से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शिवम पुत्र देवेंद्र गुप्ता निवासी किले के पास पोहरी जिला शिवपुरी का होना बताया आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
No comments:
Post a Comment