

हालांकि पहले सपना ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि वो शादी-वादी नहीं करना चाहतीं। वैसे भी जब सलमान खान कुंवारे रह सकते हैं तो हम नहीं रह सकते क्या? उन्होंने बाद में कहा था कि अभी वो अपने काम पर फोकस कर रही हैं। यह मेरी मर्जी है, जब मर्जी शादी करूं।

सपना का जन्म 25 सितंबर 1995 को दिल्ली के महिपालपुर में हुआ था। शुरुआती शिक्षा रोहतक से हुई, क्योंकि वहां उनके पिता एक निजी कंपनी में काम करते थे। 2008 में पिता का निधन हुआ तो सपना की उम्र करीब 12 साल थी। इसके बाद मां नीलम और भाई-बहनों की जिम्मेदारी इनके कंधों पर आ गई।
बता दें कि हरियाणा डांसर सपना चौधरी के जलवों के दीवाने लाखों हैं। सोशल मीडिया पर वह एक पॉप्युलर स्टार हैं। उनके डांस वीडियो तहलका मचा रहे हैं। हरियाणवी डांसर, एक्ट्रेस और सिंगर सपना चौधरी ( Sapna Choudhary ) न सिर्फ हरियाणा बल्कि पंजाबी, भोजपुरी और बॉलीवुड में भी अपने डांस के जलवे बिखेर चुकी हैं। ‘देसी क्वीन’ सपना फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया और टिक टॉक पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
No comments:
Post a Comment