पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र से आ रही हैं जहां एक कक्षा 12वीं के स्टूडेंट अर्द्धवार्षिक परीक्षा देने मनपुरा स्कूल जा रहा था। तभी रास्ते में कुछ लोगो ने रोककर उसके साथ मारपीट कर दी और उसे थाने में बुक करा दिया।

बताया गया हैं कि पुलिस ने नाबालिग होने के बाद भी छात्र को रात भर थाने में बिठाए रखा है। थाना प्रभारी का कहना है कि छात्र घर में घुसा था इसलिए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रहे हैं। वहीं परिजन पुरानी रंजिश के चलते मारपीट की बात कह रहे हैं।

जानकारी के अनुसार ग्राम दबिया गोविंद का रहने वाला कक्षा 12वीं का छात्र बुधवार को परीक्षा देने मनपुरा स्कूल जा रहा था। ताऊ पूरनसिंह का आरोप है कि गांव के ही दबंगों ने बमेरा तिराहे पर घेर लिया और लात घूसों से जमकर मारपीट कर दी।

इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। नाबालिग होते हुए भी पुलिस ने रात भर भतीजे को भौंती थाने में बिठाकर रखा। वहीं दादाजी पलटू का कहना है कि थाने गई मां को पुलिस ने भगा दिया। दूसरे दिन गुरुवार को भी छात्र को पुलिस ने थाने में बिठाकर रखा, जबकि पुलिस द्वारा नाबालिग को थाने में इस प्रकार नहीं रख जा सकता। उसे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द करने का प्रावधान है।

चाइल्ड लाइन में भी शिकायत दर्ज कराई
छात्र के ताऊ पूरन सिंह ने चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें छात्र की उम्र 17 साल बताई है। हालांकि उसकी मार्कशीट के आधार पर उम्र 17 साल 11 महीने है। बालिग होने में एक महीने का वक्त है। छात्र के पिता का बीमारी के चलते पहले ही निधन हो गया है।

छात्र के परिजन भी घर छोड़कर दूसरे गांव रिश्तेदारी में चले गए हैं। वहीं एसपी राजेश सिंह का कहना है कि छात्र पर घर में घुसने का आरोप लगा है। मार्कशीट के आधार पर बालिग होने में अभी 1 महीने का वक्त है। नाबालिग होने पर थाना प्रभारी से कहा है कि छात्र को परिजन को या चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दें।