शिवपुरी के ड्राइवर की देर रात्रि गुना में हुई मारपीट साइड नहीं देने के चक्कर में तूफान गाड़ी से आए लोगों ने ड्राइवर की की निर्मम हत्या - The Sanskar News

Breaking

Thursday, December 12, 2019

शिवपुरी के ड्राइवर की देर रात्रि गुना में हुई मारपीट साइड नहीं देने के चक्कर में तूफान गाड़ी से आए लोगों ने ड्राइवर की की निर्मम हत्या

    संस्कार न्यूज़   December 12, 2019  

खबर गुना से आ रही है जहां गुना की सिटी कोतवाली क्षेत्र में आने वाले हाथी वाला मंदिर के पास आधी रात को एक ड्राइवर की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी जानकारी के अनुसार एक आइशर गाडी का ड्राइवर सब्जियां भरकर शिवपुरी से भोपाल के लिए निकला था, रात्रि में गुना पर भुल्लनपुरा हाथी वाला मंदिर के पास एक तूफान गाड़ी ने आइशर गाडी को कट मारा और साइड न देने का बहाना बनाकर ट्रक ड्राइवर की लाठी टामी रोढ से हमला कर दिया जिससे ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया गंभीर हालात में गुना के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जाँच शुरू कर दी है ट्रक ड्राइवर का नाम बलवीर खटीक पुत्र शिवराम खटीक संजय कॉलोनी फिजिकल थाना शिवपुरी बताया गया है।
बताया जा रहा है कि रात्री 1-2 बजे के आसपास घटित हुआ। जिसमें तूफान गाड़ी में सवार लोगों ने घटना को अंजाम दिया। जिसमें गाड़ी में रखे डंडे लोहे की रॉड से एक के बाद एक ड्राइवर के उपर कई वार किए और उसको अधमरा छोड़ भाग गये जिसके बाद ड्राइवर की उपचार के दौरान मृत्यू हो गई ।

No comments:

Post a Comment