राहगीर को बचाने के चक्कर में आटो पलटा, एक युवक की मौत, तीन घायल - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, December 11, 2019

राहगीर को बचाने के चक्कर में आटो पलटा, एक युवक की मौत, तीन घायल


December 11, 2019 •  संस्कार न्यूज़

राहगीर को बचाने आटो पलटा, एक युवक की मौत, तीन घायल

दतिया/ कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मेडिकल कालेज के सामने ग्वालियर-झाँसी हाइवे पर सामने से आ रहे राहगीर को बचाने सबरियो से भरा आटो अनिंयत्रित होकर पलट गया। जिसमे एक युवक की मौत हो गई तथा तीन लोग घायल हो गये। घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुचीं तथा डायल 100 से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऑटो पलटने से भुवनेश गौतम नामक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि घायल रवि शर्मा, विशाल जाटव व सुदामा गुप्ता को गंभीर अवस्था मे घायल हो गए है। 
बताया जा रहा है कि सभी घायल एवं मृतक डबरा के निवासी है। आटो में सबार होकर सभी लोग दतिया के जिगना थाना के ग्राम सलैया पवार भागवत कथा में शामिल होने जा रहे थे।

No comments:

Post a Comment