ऋण माफी योजना के गुलाबी आवेदनो के निराकरण के लिये जनपद और बैंक शाखाओ में शिविर - The Sanskar News

Breaking

Friday, December 20, 2019

ऋण माफी योजना के गुलाबी आवेदनो के निराकरण के लिये जनपद और बैंक शाखाओ में शिविर

ऋण माफी योजना के गुलाबी आवेदनो के निराकरण के लिये जनपद और बैंक शाखाओ में शिविर 26 से 28 दिसम्बर 2019 तक आयोजित होगे 

झाबुआ | 20-दिसम्बर-2019
  जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत जिन किसानो के गुलाबी आवेदन भरा गया उनके निराकरण के लिए शासन निर्देशानुसार जिले की प्रत्येक आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था तथा राष्ट्रीयकृत एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की समस्त बैंक शाखा स्तर पर प्रथम चरण में दिनांक 26 से 28 दिसम्बर 2019 तक जय किसान फसल ऋण माफी योजना मे भरे गये गुलाबी आवेदन-01 एवं गुलाबी आवेदन-02 के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। जिस बैंक/समिति से ऋण लिया गया हो एवं उसका ऋण माफी नही होने पर गुलाबी आवेदन भरा गया हो ऐसे ऋण खाता धारक अपने क्षेत्र की संबंधित बैंक शाखा/समिति स्तर पर शिविर की निर्धारित दिनांक को बैंक से लिये गये गये ऋण खातो/समिति प्रबंधक का समस्त दस्तावेजो/अभिलेख उपलक्ष्य कराये ताकि गुलाबी आवेदन का निराकरण की कार्यवाही की जा सके। 
       यदि ऋण खाता धारत की बैंक शाखा/समिति स्तर पर उपस्थिति के पश्चात भी प्रकरण का निराकरण नही हो पाता है, तो ऐसे ऋण खाता धारक अपने विकासखण्ड की जनपद पंचायत कार्यालय में गुलाबी आवेदनो के निराकण हेतु दिनांक 02 से 03 जनवरी 2020 तक आयोजित शिविर में ऋण खातो से संबंधित समस्त दस्तावेजो/अभिलेखो के साथ अनिवार्यतः उपस्थित होकर प्रकरण का निराकरण करावे। 

No comments:

Post a Comment