आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ईनाम घोषित - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, December 25, 2019

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ईनाम घोषित

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ईनाम घोषित 

शाजापुर | 25-दिसम्बर-2019
 अपहरण के विभिन्न प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी तथा अपहृतों की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव ने एक-एक हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। 
            प्राप्त जानकारी के अनुसार शुजालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम किसोनी के फरियादी हरीसिंह पिता लालसिंह की नाबालिग लड़की  के अपहरण के अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिये एक हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इसी तरह शुजालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जामनेर के फरियादी भगवान सिंह पिता देवीलाल की नाबालिग लड़की के अपहरण के संदेही आरोपी योगेंद्र मालवीय, शुजालपुर के फरियादी रामप्रसाद पिता भेरूलाल की पुत्री लक्ष्मी की नाबालिग लड़की के अपहरण के संदेही आरोपी अमित माहेश्वरी, शुजालपुर के फरियादी मदनसिंह पिता कनीराम की लड़की के अपहरण के अज्ञात आरोपी, ग्राम डूंगलाय के फरियादी पीरूलाल पिता भंवर के नाबालिग पुत्र दीपक के अपहरण के अज्ञात आरोपी तथा थाना अवन्तिपुर बड़ोदिया के फरियादी गोवर्धन पिता रणजीत सिंह की नाबालिग लड़की के अपहरण के अज्ञात आरोपी  की गिरफ्तारी तथा अपहृतों की बरामदगी के लिए एक-एक हजार रुपये के इनाम घोषित किया गया है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा।

No comments:

Post a Comment