शिवपुरी पुलिस द्वारा एक स्थाई वारण्टी को दबोचा - The Sanskar News

Breaking

Monday, December 23, 2019

शिवपुरी पुलिस द्वारा एक स्थाई वारण्टी को दबोचा

शिवपुरी पुलिस द्वारा एक स्थाई वारण्टी को दबोचा

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में स्थाई वारण्टियों की गिरफ्तार अभियान के तहत थाना सुरवाया द्वारा एक स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार।

शिवपुरी - दिनांक 23.12.19 को थाना प्रभारी सुरवाया उनि. दीनेश नरवरिया द्वारा मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 152/17 में फरार स्थाई वारण्टी को पकड़ने रवाना हुए जिस पर से पुलिस टीम द्वारा स्थाई वारण्टी भूरा परिहार निवासी तलगाॅव जिला दतिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुरवाया उनि. दीनेश नरवरिया, प्रआर. अवतार सिंह, आर. रविन्द्र बुन्देला और आरक्षक कदम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment