माँ ने अपने तीन बच्चों के साथ किया अग्निस्नान, तीनों की हालत गंभीर ग्वालियर रैफर - The Sanskar News

Breaking

Monday, December 2, 2019

माँ ने अपने तीन बच्चों के साथ किया अग्निस्नान, तीनों की हालत गंभीर ग्वालियर रैफर


शिवपुरी/पिछोर:- थाना अंतर्गत एक दिल दहला देने वाला घटनाक्रम सामने आया है, जिसमें एक माँ ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ अग्निस्नान कर लिया। उठाए गए इस आत्मघाती कदम में माँ और तीनों बच्चे बुरी तरह झुलस गए, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। एकाएक घटित हुई इस घटनाक्रम की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पिछोर थाना पुलिस ने माँ और उसके तीनों बच्चों को झुलसी हुई अवस्था में उपचार हेतु पिछोर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से इन्हें गंभीर हालत के चलते ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछोर से लगभग 23 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम पारेश्वर में आज सोमवार की शाम  लगभग 7 बजे दिनेश जाटव की पत्नी वर्षा जाटव ने आत्मघाती कदम उठाते हुए अपने ही घर में 6 साल की बेटी सुखिया, 3 साल के बेटे राजा और 4 महीने के नवजात बच्चे के साथ खुद को तेल डालकर आग के हवाले कर दिया। आग लगते ही घर में चीख पुकार मच गई जिसे सुनकर अन्य परिजन व पड़ोसियों ने मौके पर पहुँचकर कर बमुश्किल आग को बुझाया। आगजनी की इस घटना में तीनों मासूम और इनकी माँ वर्षा बुरी तरह झुलस गए। मामले की जानकारी लगते ही पिछोर थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी संजीव पवार मौके पर जा पहुँचे, जिन्होंने खुद के बाहन में झुलसी हुई वर्षा और उसके बच्चों को रख इन्हें उपचार हेतु पिछोर अस्पताल ले जा पहुँचे। वर्षा द्बारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम में उसके तीनों बच्चे बुरी तरह झुलस गए वही खुद वर्षा की हालत भी गंभीर बताई जा रही है, जिसके चलते इन चारों को उपचार हेतु  पिछोर से ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि पिछोर अस्पताल में उपचार के दौरान वर्षा ने इस आत्मघाती कदम को उठाने के पीछे मुख्य कारण सास ससुर से झगड़ा होना बताया है। लेकिन बताया यह भी जा रहा है कि जिस समय वर्षा ने यह कदम उठाया उस समय उसके सास ससुर खेत पर थे। मामल जो भी हो फिलहाल पुलिस जाँच में जुटी दिखाई दे रही है।
एक दिन पहले ही मायके से ससुराल आई थी वर्षा
इस मामले में एक और जो जानकारी सामने आ रही है वह यह है कि वर्षा का पति दिनेश पिछले एक माह से घर से गायब है और खुद वर्षा भी एक महीने से अपने मायके में रह रही थी। बताया जाता है कि वर्षा एक दिन पहले ही मायके से ससुराल आई थी, लेकिन अचानक इनके घर मे ऐसा क्या हुआ कि वर्षा को इतना बड़ा आत्मघाती कदम उठाना पड़ा।
झगड़े के कारण हुई कलह:-
आज जो घटनाक्रम सामने आया है, उस मामले में कुछ ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया कि दिनेश के घर में आए दिन झगड़े होते थे और इन झगड़ों के कारण ही दीपावली के आसपास दिनेश अपना घर छोड़कर चला गया था। दिनेश के घर छोड़कर जाने के बाद से ही वर्षा अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही थी ग्रामीणों ने बताया कि वर्षा एक दिन पहले ही अपने बच्चों के साथ ससुराल आई थी और आज उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।

No comments:

Post a Comment