पत्रकार विवेक यादव पर हमले के संबंध में आईजी ग्वालियर को ज्ञापनदेते हुए विश्वत पत्रकार संघ हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए - The Sanskar News

Breaking

Saturday, December 28, 2019

पत्रकार विवेक यादव पर हमले के संबंध में आईजी ग्वालियर को ज्ञापनदेते हुए विश्वत पत्रकार संघ हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए

29 दिसंबर 2019 , संस्कार न्यूज़

 दिनारा -: नगर रात्रि की खामोशी की चादर ओढे हुए शांति पूर्ण ढंग से सुबह का  सफर तय कर रहा था विवेक यादव पत्रकार भी अपने परिवार के साथ आराम कर रहा था पर अचानक  शांतिपूर्ण जीवन में किन्ही असामाजिक तत्वों ने भयंकर तूफान लाकर खड़ा कर दिया  सोते हुए से पुलिस ने सूचना दी कि किन्हीं अज्ञात लोगों द्वारा तुम्हारी गाड़ी में आग लगा दी गई है और जब  आंखें खुली हमने पाया कि हमारे  निबास के नीचे बने  कार्यालय पर भी अज्ञात लोगों द्वारा फायरिंग की गई जिसमें मेरे कार्यालय  के शीशे टूट चुके थे वह तो भगवान की असीम कृपा रही कि हम परिवार सहित कुशल रहे बरना  इस नगर की सुबह की सूर्य को देखने से पहले शायद हमारा जीवन  का अंत की ओर पहुंच चुका होता हमारे शुभचिंतक मेरे घर के सामने खड़े हुए थे हम लोग भी इस घटना से भयभीत थे कि आखिर जन सेवा करते हुए हम से ऐसी कौन सी भूल हुई जो हमारे परिवार की जान के दुश्मन बन बैठे हम ने पुलिस को आवेदन दिया और उस आवेदन के साथ लगी हुई थी उमीद कि अज्ञात हमलावर आज नहीं तो कल पुलिस की गिरफ्त में होंगे पर तीन चार महीने में पुलिस बल में परिवर्तन हुआ पर मेरी घटना का खुलासा आज तक नहीं हो पाया मैं एवं मेरा परिवार आज भी अज्ञात दहशत के साथ अपना समय व्यतीत कर रहे है जब भी हम सफर करते हैं अनजाना  डर मेरा पीछा करता रहता है   हमेशा दहशत  लिए रहता हूं इस पल किस पल जगह हमारे दुश्मन खड़े होंगे आज भी मेरे समस्त पत्रकार भाइयों ने ग्वालियर जाकर आईजी महोदय से इस घटनाक्रम को लेकर चर्चा की और उन्होंने  हमें एक नई आशा दी आपके साथ जो भी हुआ अति शीघ्र उन हमलावरों को चिन्हित कर उचित कार्रवाई करेगे इसी आशा के साथ में समस्त पुलिस विभाग पत्रकार भाइयों समाज एवं समाजसेवियों   के विशेष स्नेह से अपने जीवन को पुनः निडर होकर चलने में कामयाब बना रहा विवेक यादव पत्रकार
 इनका है कहना

 जल्द से जल्द हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा थाना प्रभारी दिनारा को हमने आदेश दिया है हमलावरों को चिन्हित कर गिरफ्तार करें
 आईजी ग्वालियर राजा बाबू सिंह

No comments:

Post a Comment