संस्कार न्यूज़ ,पवन भार्गव
पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के भौती थाने की खोड चौकी से आ रही हैं कि चौकी क्षेत्र में आने वाले एक गांव के एक परिवार में घरेलू लडाई जब हिसंक हो गई जब जेठानी ने देवरानी की उंगली चबा ली,इस मामले में पुलिसिया रजिष्टर रंग गया हैं।
जानकारी के अनुसार खोड चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव बफाली में निवासरत एक परिवार में सोमवार की दोपहर परिवार की बडी बहू सुखदेवी अपने घर के बहार से गई लाईट के तारो में कूंदी डाल रही थी,तभी घर की छोटी बहू आस्था उम्र 23 वर्ष ने उसे तार में कूंदी डालने से रोका कि ऐसे करंट लग जाऐगा।
बताया गया हैं कि इसी बात पर दोनो में मुंहबाद हो गया। जेठानी को अपनी देवरानी का मुंह चलाना मुनासिब न लगा और उसने अपने देवरानी आस्था की उंगली गुस्से में आकर चबा ली,जिससे उसकी उंगली में खून निकलने लगा। पुलिस ने आरोपी जेठानी सुखदेवी और उसके पुत्र क्रिश लोधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार खोड चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव बफाली में निवासरत एक परिवार में सोमवार की दोपहर परिवार की बडी बहू सुखदेवी अपने घर के बहार से गई लाईट के तारो में कूंदी डाल रही थी,तभी घर की छोटी बहू आस्था उम्र 23 वर्ष ने उसे तार में कूंदी डालने से रोका कि ऐसे करंट लग जाऐगा।
बताया गया हैं कि इसी बात पर दोनो में मुंहबाद हो गया। जेठानी को अपनी देवरानी का मुंह चलाना मुनासिब न लगा और उसने अपने देवरानी आस्था की उंगली गुस्से में आकर चबा ली,जिससे उसकी उंगली में खून निकलने लगा। पुलिस ने आरोपी जेठानी सुखदेवी और उसके पुत्र क्रिश लोधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment