भोपाल। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने आज नियम विरुद्ध तरीके से बैंक को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्रकोष्ठ सूत्रों के अनुसार भोपाल कॉ-ओपरेटिव सेंट्रल बैंक द्वारा वर्ष 2018 में नियम विरुद्ध तरीके से आईएल एंड एफएस की सहयोगी कंपनियों आईटीएनएल तथा आईटीईएस कंपनी में निवेश कर बैंक को 111़ 27 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में बैंक के तत्कालीन प्रबंधक रमाकांत विश्वकर्मा, शाखा प्रबंधक अनिल भार्गव तथा शाखा प्रबंधक सुभाष शर्मा को गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों के अनुसार भोपाल काॅ-ओपरेटिव सेंट्रल बैंक लिमिटेड की भोपाल जिले में 24 शाखाएं है जिसमें किसानों का तथा अन्य निगमों का पैसा जमा रहता है। यह बैंक अपनी बचत पूंजी को लाभ के लिए अन्य कंपनियों व बैंको में निवेश करता है।
वर्ष 2018 के दौरान तत्कालीन प्रबंधक संचालक रमाकांत विश्वकर्मा द्वारा आईएल एंड एफएसी कंपनी के द्वारा जारी किये गये कामर्शियल पेपर में बैंक के नियम के खिलाफ निवेश किया गया जिससे बैंक का 111़ 27 करोड रुपये की अदायगी जोखिम में पड़ गई। गिरफ्तार आरोपियों को विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment