प्रेम विवाह को लेकर गुस्साई भीड़ ने दलित की दुकान में लगाई आग, गांव में तनाव, धारा 144 लागू
बैतूल के बिसनूर गांव में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद गांव में तनाव की स्थिति है। पुलिस ने एहतियातन धारा 144 लागू कर दिया है। आठनेर थाना क्षेत्र के बिसनूर गांव में एक दलित की दुकान में स्थानीय लोगों ने आग लगा दी। जानकारी के मुताबिक दलित युवक ने गांव के ही अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय की एक महिला के साथ प्रेम विवाह किया था। इससे गुस्साई भीड़ ने युवक की जूते-चप्पल की दुकान में आग लगा दी।
उन्होंने बताया कि बिसनूर गांव में एक दलित युवक ने ओबीसी युवती के साथ प्रेम विवाह किया था और दोनों बालिग हैं तथा साथ रहना चाहते हैं, लेकिन लड़की पक्ष के लोग इस विवाह को मानने के लिये तैयार नहीं हैं और इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद पैदा हो गया है।
एसपी ने बताया कि जिला कलेक्टर तेजस्वी नायक और मैंने गांव में पहुंचकर हालात का जायजा लिया और दोनों पक्षों से मुलाकात कर उन्हें समझाया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के बाद गांव में हालात पूरी तरह से सामान्य हैं।
No comments:
Post a Comment