पत्नी की सहेली से थे अवैध संबंध, शादी का दबाब बनाया तो कर दी प्रेमिका दुपट्टे से गला घोटकर हत्या - The Sanskar News

Breaking

Friday, December 20, 2019

पत्नी की सहेली से थे अवैध संबंध, शादी का दबाब बनाया तो कर दी प्रेमिका दुपट्टे से गला घोटकर हत्या

 संस्कार न्यूज़ 20 दिसंबर 2019

अंबिकापुर (छत्तीसगढ़)। अपनी पत्नी के मोबाइल फोन से सहेली का नंबर हासिल किया। पहले तो उससे प्रेम संबंध बनाया। बाद में दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी । हत्या के पूर्व उसने अपने घर से आधा किलोमीटर के फासले पर स्थित झोपड़ी में शारीरिक संबंध बनाया था। इस दौरान उसने खुद के विवाहित और दो बच्चे होने की जानकारी दी थी। इसके बाद भी वह साथ रखने की जिद्द करने लगी। पुलिस में रिपार्ट दर्ज कराने की धमकी दी, जिससे भयभीत होकर आरोपित युवक ने उसके दुपट्टे को गले में लपेटकर कस दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद मृतका का हाथ पीछे से बांधकर लाश को कंधे में लादकर नदी तक ले गया। वहां झोपड़ी से फावड़ा लाया और गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया।
पुलिस के अनुसार बलरामपुर जिले के ग्राम परसापानी की इंदु पिता सिरबानुस टोप्पो 26 वर्ष अंबिकापुर में स्थित मिशन अस्पताल में काम करती थी। इंदु के साथ चांदो में पढ़ने वाली शाहपुर सराईपारा निवासी सहेली का विवाह सीतापुर क्षेत्र के लीचिरमा राजापुर, उरांवपारा निवासी आरोपित जोहनदीप टोप्पो पिता मंगल टोप्पो 25 वर्ष से हुआ है।
इनके दांपत्य जीवन के बीच तीन वर्ष का एक बेटा और 10 माह की बेटी है। जोहन का बड़ा भाई सीआरपीएफ में पदस्थ है। दोनों आपस मे सहेली होने के कारण हमेशा एक दूसरे से मोबाइल से संपर्क में रहते थे।
फरवरी 2019 में आरोपित जोहन अपनी पत्नी के मोबाइल नंबर से उसकी सहेली इंदु का मोबाइल नंबर लेकर अपने मोबाइल फोन से पूछा कि फोन कहां लगा है। जब उसने बलरामपुर चांदो में फोन लगने की जानकारी दी, तो वह उससे बात करने की इच्छा जाहिर करते हुए खुद का परिचय वाहन चालक दीपक लकड़ा के रूप में दिया।
बातचीत के दौरान इंदु टोप्पो बताई कि वह मिशन अस्पताल अंबिकापुर में काम करती है और वही हॉस्टल में रहती है। दो माह बाद अप्रैल 2019 में इंदु को फोन करके वह पहली बार मिलने के लिए बोला और अपनी मोटरसाइकिल से मिशन चौक अंबिकापुर आया। यहां से इंदु टोप्पो को मोटरसाइकिल में बैठाकर घुमाने ले गया, संजय पार्क में घूमे। शाम होने पर वह उसे मिशन चौक में छोड़कर वापस अपने घर राजापुर आ गया। इसके बाद वे बीच-बीच में मोबाइल पर बात करते थे।
16-17 सितंबर को वह पुन: इंदु से मिलने अंबिकापुर आया। मिशन चौक से मोटरसाइकिल में बैठाकर वह इंदु की गांधीनगर में रहने वाली बहन के यहां गया। यहां एक-दो घंटे बैठने के बाद वे बैंक ऑफ बड़ौदा गए, यहां इंदु ने अपने खाते से रुपए निकालकर दो हजार रुपये जोहन को दिया था। इसके बाद इंदु को गांधीनगर में बहन के घर छोड़कर वह राजापुर, सीतापुर वापस आ गया।
19 सितंबर को वह काम की तलाश में दिल्ली गया। दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड का काम एलोरा कम्पनी, मोदी सरिया में करता था। यहां दो माह रहने के बाद 15 नवंबर को वह अपने गृह ग्राम आने के लिए निकला और 16 नवंबर को राजापुर सीतापुर पहुंचा। दिल्ली में रहने के दौरान भी इंदु से वह फोन पर बात करता था। इसके पहले जून माह में वह इंदु से मिलने के लिए आया था और मोटरसाइकिल में बैठाकर सरगवा जंगल ले गया।
दोपहर करीब तीन बजे जंगल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। जून माह में पुन: वह उसे सरगवा जंगलपारा में ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। बातचीत के दौरान इंदु ने उसे जानकारी दी थी कि वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं,परंतु उसका पति छोड़ दिया है। इस पर जोहन भी खुद के शादीशुदा होने की जानकारी दी थी और अपनी पत्नी को छोड़ देने की झूठी कहानी गढ़ दिया।
बच्चों के बारे में वह उसे कुछ नहीं बताया था। दिल्ली से वापस आने पर इंदु ने जोहन से मिलने के लिए कहा। साथ ही फोन पर उसे चांदो से पति के आने की जानकारी भी दी थी। उसने बताया था कि बीपीएल कार्ड उसके नाम पर बना था, जिसे लेने के लिए वह आया था और साथ चलने के लिए कह रहा था परंतु वह पति के साथ जाने से मना कर दी थी। फोन पर बात के दौरान इंदु ने जोहन से कहा कि वह उसके साथ ही रहेगी।
19 नवंबर को सुबह 9 बजे जोहन घर में पत्थलगांव काम से जाने की बात कहकर मोटरसाइकिल से निकला और लगभग एक बजे अंबिकापुर पहुंचा। यहां मिशन चौक में इंदु से उसकी मुलाकात हुई। इंदु ने बताया कि वह दो दिन की छुट्टी ली है। वह उसे अपने साथ घर राजापुर ले जाने के लिए बोली। मोटरसाइकिल से इंदु को लेकर वह शाम करीब सात बजे सीतापुर राजापुर पहुंचा और नदी के किनारे एक खेत के पास झोपड़ी में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद जोहन ने खुद के शादीशुदा होने और दो बच्चे होने की जानकारी दी, तो इंदु बोली कि तुम्हें मुझे भी साथ में रखना होगा नहीं तो मैं पुलिस में रिपोर्ट कर दूंगी।
इसी डर से वह उसके काले रंग के दुपट्टे से गला को कसकर दबाया जिससे उसकी मौत हो गई थी। बाद में शव को कंधे में ढोकर नदी के बालू वाले हिस्से में गड्ढा खोदकर उसे दफना दिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस कार्यवाही में कोतवाली अंबिकापुर टीआई विलियम टोप्पो, बलरामपुर जिले के पास्ता थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अमित बघेल, सहायक उपनिरीक्षक केपी सिंह, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र श्रीवास्तव, आरक्षक सुखलाल सिंह, सत्येंद्र दुबे, अतुल सिंह, मनीष सिंह की मुख्य भूमिका रही।
एटीएम से निकाला 20 हजार:-
आरोपित जोहन दीप टोप्पो ने पुलिस को बताया कि वह हत्या के बाद मृतिका इंदु टोप्पो का एटीएम कार्ड अपने पास रख लिया था और उसके खाते से बीस हजार रुपये निकाला था। हत्या के बाद वह निश्चिंत होकर बीच-बीच में अंबिकापुर आना-जाना भी कर रहा था। पुलिस को सीसीटीवी में मिले हुलिए के अनुरूप संदेही की तलाश थी।
इसके साथ पुलिस यह मानकर चल रही थी कि बलरामपुर जिले में मिली जली लाश की गुत्थी सुलझ जाएगी, लेकिन इस बीच उन्हें दूसरे मामले की तह तक पहुंचने में बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने आरोपित को धारा 302, 201 के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है।
सीसीटीवी व मोबाइल लोकेशन से पहुंचे अपराधी तक:-
बलरामपुर और अम्बिकापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में अस्पताल के सीसीटीवी और मोबाइल नंबर का लोकेशन काम आया। पुलिस आरोपित को संदेह के आधार पर हिरासत में ली और बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में महिला की मिली जली लाश के बारे में जानकारी ली तो वह टालमटोल करता रहा। पूछताछ के दौरान शक गहराने पर पुलिस सख्ती बरती तो उसने सीतापुर थाना क्षेत्र के राजापुर नदीडाँड़ में हत्या के बाद महिला के शव को दफनाने की जानकारी दी।
पुलिस कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सीतापुर की मौजूदगी में मौके पर पहुंची जहां महिला का शव बालू में दफन था। गड्ढे में शव के साथ मृतका का स्वेटर, शाल, चादर, हैंडबैग हाथ में मिला। हैंडबैग में उसके पुत्र का इंग्लिश मीडियम स्कूल चांदो का फीस पर्ची भी मिला। शव की पहचान मृतिका के जीजा विपिन तिर्की ने अपनी साली इंदु टोप्पो के रूप में की और आरोपित जोहन के द्वारा उसे भगाकर राजापुर लाने की जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment