अभी-अभी बदरवास =बामोर गांव में भाजपा के पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक के पुत्र राजकुमार के क्रेशर पर कार्य करने वाले डंपर से हुआ भयानक एक्सीडेंट एक की मौत - The Sanskar News

Breaking

Monday, December 2, 2019

अभी-अभी बदरवास =बामोर गांव में भाजपा के पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक के पुत्र राजकुमार के क्रेशर पर कार्य करने वाले डंपर से हुआ भयानक एक्सीडेंट एक की मौत

 संस्कार न्यूज़ 2 दिसंबर 2019


 बदरवास अभी अभी खबर आ रही है देवराज क्रेशर पर कार्य करने वाले डंपर से खतरनाक एक्सीडेंट हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है जिसका नाम गूंगा बताया जा रहा है वह घुरुवार गांव का निवासी है जिसका बामोर गांव पर एक्सीडेंट हुआ है को है रोज की तरह सिलाई मशीन सुधारने का कार्य करने के लिए बामोर गांव जा रहा था तभी तेज रफ्तार से गिट्टी से भरा हुआ डंपर क्रेशर की तरफ से आया और उस व्यक्ति पर जोर से टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी है तभी किसी व्यक्ति ने बदरवास थाने को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची डंपर गिरफ्तार किया जा चुका है एवं ड्राइवर फरार  बताया जा रहा है पुलिस मौके पर पहुंचकर तहकीकात की जा रही है जिससे गाड़ी का मालिक कौन है ड्राइवर कौन है जिसकी जांच  की जा रही है
 प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है क्रेशर देवराज क्रेशर पर कार्य करने वाला डंपर जो कि  तेज गति एवं लापरवाही से चला रहा था और  तेज गति से टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई
 
पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक के पुत्र राजकुमार  
 का क्रेशर है जिसकी ऑफिस में आक्रोशित  भीड़ ने ऑफिस में आग लगा दी एवं तोड़फोड़ की बामोर क्रेशर पर   गुस्साए लोगों को काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया

No comments:

Post a Comment