Pichhore, Sanskar News
पिछोर। जिले के पिछोर के ग्राम गढऱौली में बीते दिनों एक युवक जितेंद्र उर्फ जीतू गौर ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने जांच के बाद गांव के एक युवक पवन सिंह गौर पर मामला दर्ज किया है। जांच में स्पष्ट हुआ है कि आरोपी ने मृतक का विवाह कराने में दलाल की भूमिका निभाई थी और उसका विवाह छिंदवाड़ा कराया था। लेकिन उसकी पत्नी कुछ ही दिनों बाद उसे छोडक़र भाग गई।
जिससे वह काफी पेरशान था और वह इस वियोग से उभरा हीं नहीं था कि दलाल पवन सिंह ने उस पर विवाह कराने की दलाली की मांग शुरू कर दी। और उस पर लगातार रूपयों के लिए दबाव बनाने लगा। जिस कारण जितेंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 306 आत्महत्या उत्पे्ररण का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जितेंद्र उर्फ जीतू का विवाह गांव के पवन पुत्र हरीसिंह गौर ने छिंदवाड़ा में एक युवती से कराया था। लेकिन विवाह के कुछ समय बाद ही उसकी पत्नी उसे छोडक़र भाग गई। बाद में दलाल भी उस पर रूपयों के लिए दबाव बनाने लगा। जिससे उसने बीते 1 दिसंबर को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस मामले में पुुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की तो जांच में यह बात सामने आई कि विवाह कराने वाला पवन सिंह उस पर लगातार रूपयों के लिए दबाव बना रहा था। जांच में यह बात भी स्पष्ट हुई कि आरोपी मृतक से यह कहकर दबाव बनाता था कि उसने उसका विवाह कराया और इस दौरान उसका पैसा खर्च हुआ है और उसे उसका मेहंताना भी नहीं मिला है।
इसलिए उसे रूपए दिए जाएं। कई बार आरोपी ने उससे कहा कि उसे सिर्फ रूपयों से ही मतलब है। उसकी पत्नी भाग गई तो इसमें वह क्या कर सकता है और आरोपी ने उसे लेनदेन पर से धमकाना भी शुरू कर दिया। जिससे वह काफी परेशान हो गया और उसने पवन सिंह की प्रताडऩा के चलते अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
No comments:
Post a Comment