अवैध नशीले मादक पदार्थ के साथ आरोपी दबोचा। निरी. सुनील खेमरिया की कार्रवाई - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, December 17, 2019

अवैध नशीले मादक पदार्थ के साथ आरोपी दबोचा। निरी. सुनील खेमरिया की कार्रवाई

अवैध नशीले मादक पदार्थ  के साथ आरोपी दबोचा। निरी. सुनील खेमरिया की कार्रवाई।
फिजिकल द्वारा 960 ग्राम डोंडा-चूरा जप्त कर आरोपी को दबोचा

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में शिवपुरी जिले में नशीले मादक पदार्थ रखने वाले एवं उसका परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को इस दिशा में कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं जिसके परिणामस्वरूप  थाना फिजिकल द्वारा कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर 960 ग्राम डोंडा-चूरा जप्त किया गया।
 
थाना प्रभारी फिजिकल निरी. सुनील खेमरिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सरदार जैसा दिखने वाले हुलिए का एक व्यक्ति फोरेस्ट काॅलोनी तरफ अवैध नशीले मादक पदार्थ बेचने की फिराक में है। सूचना पर से थाना प्रभारी फिजिकल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा बताए गये स्थान पर रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा खिन्नी नाका मेन रोड़ पर चैकिंग लगाई गई, चैकिंग के दौरान मुखबिर के बताये हुलिए का एक व्यक्ति आते दिखा जिसे रोककर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जसवंत पुत्र गुरनाम उम्र 50 साल निवासी बांसखेड़ी थाना देहात का होना बताया जिसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 960 ग्राम डोंडा-चूरा कीमत करीब 5000 रू का विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्यवाही मंे उनि. विनोद यादव, आरक्षक कुलदीप, भोला, पुष्पेन्द्र, रामजीलाल, ऊदल एवं सुशील जाट की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment