कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने किया डोब कुड का अवलोकन - - The Sanskar News

Breaking

Saturday, December 7, 2019

कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने किया डोब कुड का अवलोकन -

कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह के साथ जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल क्षेत्र में स्थित पुरातत्व एवं पर्यटन महत्व के डोब कुड का आज अवलोकन किया। उन्होने डोब कुड में प्रतिमाओ की जानकारी एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय से प्राप्त की। साथ ही डोब कुड की प्रतिमाओ को संरक्षित करने की आवश्यकता बताई। उन्होने वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियो को डोब कुड स्थल की साफ-सफाई करने के निर्देश दिये। जिससे पर्यटन को बढावा दिया जा सके।

No comments:

Post a Comment