संस्कार न्यूज़ - 14 दिसंबर 2019 - पवन भार्गव
प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक मीटिंग के दौरान आला अधिकारियों से कहा है| कि मैं प्रदेश को माफिया मुक्त देखना चाहता हूं इसके लिए पुलिस को चाहिए कि वह इधर-उधर न देखते हुए| सीधा इन माफियाओं के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करें!
आमोलपठा/ शिवपुरी गुरूबार को मध्य रात्रि वन विभाग के कर्मचारियों के साथ हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री ने अपने कड़े तेवर दिखाए |और कहा कि इन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं| कि यह शासकीय कर्मचारियों पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं| मुझे इनके खिलाफ आश्वासन नहीं सख्त कार्यवाही चाहिए मैं प्रदेश को माफिया मुक्त देखना चाहता हूं| आदेश के तुरंत बाद ही समस्त पुलिस अमला अपनी मुस्तैदी में दिखाई दे रहा है| इसी क्रम में शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने आला अधिकारियों को आदेश दिया है| की इन माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जावे इसी आदेश का पालन करते हुए | अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कवर के निर्देशन में पिछोर एसडीओपी देवेंद्र सिंह कुशवाहा के द्वारा कार्रवाई करते हुए |पिछोर के आसपास के समस्त थानों का स्टाफ लेकर इन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए| उक्त वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला करने वाले आरोपी रविंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना पुत्र महेंद्र सिंह चौहान, बृजेश पुत्र नारायणजू पाल, अन्नू चौहान पुत्र रविंद्र चौहान, वीरेंद्र पुत्र राम चरण पाल, राजकुमार पत्र हरिराम पाल निवासी नावली पर भवदीय धारा 353, 186, 324, 506, 294, 332 ,333 ,341, 427 ,34 एवं हरिजन एक्ट की मुख्य धाराएं लगाई गई है| एमएलसी आने के बाद गंभीर धारा का समय आयोजन किया जाएगा इन्हीं सभी आरोपियों की तलाश संभावित स्थानों पर की की गई तथा संभावित अवैध खदानों पर भी पत्थर की तोड़फोड़ की गई इस संपूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी पिछोर देवेंद्र सिंह कुशवाह ,खोड चौकी प्रभारी संतोष भार्गव ,एएसआई पुष्पेंद्र सिंह चौहान ,एएसआई शाक्य, के साथ खोल, मायापुर, पिछोर ,भौती ,हिम्मतपुर, आदि समस्त थानों का पुलिस स्टाफ मौजूद था इस प्रकार की कार्रवाई को देखकर प्रतीत हो रहा है कि अब पुलिस ने भी इन माफियाओं के खिलाफ अपनी कमर कस ली है
No comments:
Post a Comment