खनिज के अवैध उत्‍खनन एवं शासकीय जमीनों पर कब्‍जा किए व्‍यक्तियों को बख्‍शा नहीं जाएगा - The Sanskar News

Breaking

Monday, December 23, 2019

खनिज के अवैध उत्‍खनन एवं शासकीय जमीनों पर कब्‍जा किए व्‍यक्तियों को बख्‍शा नहीं जाएगा

खनिज के अवैध उत्‍खनन एवं शासकीय जमीनों पर कब्‍जा किए व्‍यक्तियों को बख्‍शा नहीं जाएगा - कलेक्‍टर 
संबंधितों के विरूद्ध कडी कार्रवाई करने समय-सीमा बैठक में दिए निर्देश 
गुना | 23-दिसम्बर-2019
 कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार ने सभी जिले के एस.डी.एम. एवं जिला खनिज अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे खनिज के अवैध उत्‍खनन और परिवहन के कारोबार में लगे लोग तथा शासकीय जमीनों पर कब्‍जा किए गए व्‍यक्तियों को चिन्हित करें। ऐसे व्‍यक्तियों के विरूद्ध कडी और प्रभावी कार्रवाई बिना किसी दबाव में आए की जाए तथा किसी ऐसे व्‍यक्ति को बख्‍शा नही जाए। जिले में यह कार्रवाई सतत चलती रहे। य‍ह निर्देश आज यहां सोमवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में उन्‍होंने दिए।
    उन्‍होंने कहा कि सड़क निर्माण विभाग यह सुनिश्चित करें कि उनके विभागीय कार्यो के लिए संबंधित ठेकेदार द्वारा खनिज-मिट्टी-मुरूम आदि के लिए नियमानुसार लीज ली हुई है, लीज ली हुई जमीन से उत्‍खनन कर रह हैं, उसकी रॉयल्‍टी भी जमा कर रहे हैं। वे बिना लीज लिए कोई भी कार्य नही करें। शासन की राजस्‍व की हानि नही हो, के उद्देश्‍य से संबंधितों पर कड़ी नजर रहे। इसके साथ ही उन्‍होंने जिला खनिज अधिकारी को भी मार्गो की गणना करने के निर्देश भी दिए।
    बैठक में उन्‍होंने समय-सीमा के कार्य तथा अवधि में ही पूर्णं कराने, जनाधिकार के बिंदुओं का निराकरण दो दिवस में करने, सी.एम. हेल्‍प लाईन के लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने तथा ऐसे विभाग जिन्‍होंने अपने विभाग के लिए जमीन तो आवंटित कराई है, परंतु उसका उपयोग नहीं कर रहे हैं, को वापस लिए जाने के निर्देश भी संबंधितों को दिए। 
    इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर श्री लोकेश जांगिड, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार श्रीवास्‍तव सहित विभिन्‍न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment