करैरा कस्बे में प्रशासन व पुलिस की टीम ने हटाया अतिक्रमण  -  - The Sanskar News

Breaking

Saturday, December 21, 2019

करैरा कस्बे में प्रशासन व पुलिस की टीम ने हटाया अतिक्रमण  - 

करैरा कस्बे में प्रशासन व पुलिस की टीम ने हटाया अतिक्रमण 

शिवपुरी | 21-दिसम्बर-2019

0

    करैरा कस्बे में सब्जी मण्डी के लिए आरक्षित शासकीय भूमि सर्वे नम्बर 1537, शासकीय सर्वे नम्बर 1882, 2152 में मकान बनाकर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों को प्रशासन व पुलिस की टीम द्वारा हटाया गया। शनिवार को टीम द्वारा अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।
    करैरा कस्बे में सब्जी मण्डी के लिए आरक्षित शासकीय भूमि पर पक्के मकान बनाकर मनीराम, अमर सिंह और श्यामलाल पुत्र मनका कुशवाह, राजू, अनिल, लता, अनीता पुत्रध्पुत्री रामस्वरूप कुशवाह तथा शासकीय सर्वे नम्बर 1882, 2152 में मकान बनाकर काबिज कैलाशनारायण पुत्र भैयालाल साहू, अन्छू पुत्र रतनसिंह गुर्जर, पंचम सिंह निवासी कस्वा करैरा द्वारा अतिक्रमण किया गया था।
    कार्यवाही के दौरान अनुविभागीय अधिकारी करैरा श्री अरविंद वाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री आत्मराम शर्मा, तहसीलदार करैरा श्री जी.एस.बैरवा, सीएमओ करैरा श्री दिनेश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी श्री राकेश शर्मा सहित राजस्व अमला मौजूद था।

No comments:

Post a Comment