प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री एवं श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव जिले के दो दिवसीय प्रवास पर 5 दिसंबर 2019 को पधार रहे है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव 05 दिसंबर 2019 को ग्वालियर से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे कराहल आयेगे एवं शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र कराहल के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होगे। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री दोपहर 12.30 बजे महिला अपराध व साइबर क्राईम से संबंधित जागरूकता लाने हेतु पुलिस विभाग द्वारा प्रकाशित डायरी का विमोचन नवीन पुलिस कन्ट्रोल रूम श्योपुर में करेगे।
इसी प्रकार दोपहर 01 बजे जिला योजना समिति की बैठक एवं अन्य शासकीय बैठक कलेक्टर कार्यालय श्योपुर में शामिल होगे। प्रभारी मंत्री श्री यादव सायं 04 बजे कलेक्टर कार्यालय में पत्रकार वार्ता लेगे। इसके उपरांत सायं 04.30 बजे रेस्ट हाउस श्योपुर पर कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ से मुलाकात करेगे। तदउपरातं सायं 05.30 बजे नगर परिषद बडौदा के नव निर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में सिरकत करेगे। इसके बाद सांय 06.30 बजे ग्राम पंचायत कुडायता तहसील बडौदा के नवीन भवन का उद्घाटन करेगे एवं रात्री विश्राम श्योपुर रेस्ट हाउस पर करेगे।
प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव 06 दिसंबर 2019 को प्रातः 9.45 बजे श्योपुर रेस्ट हाउस से कार द्वार प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे ग्राम नागदा में नवीन गौशाला का लोकार्पण करेगे। इसके उपरांत प्रातः 10.30 बजे ग्राम नागदा से प्रस्थान कर वाया श्योपुर होते हुए मुरैना जिले के सबलगढ के लिए प्रस्थान करेगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव 05 दिसंबर 2019 को ग्वालियर से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे कराहल आयेगे एवं शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र कराहल के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होगे। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री दोपहर 12.30 बजे महिला अपराध व साइबर क्राईम से संबंधित जागरूकता लाने हेतु पुलिस विभाग द्वारा प्रकाशित डायरी का विमोचन नवीन पुलिस कन्ट्रोल रूम श्योपुर में करेगे।
इसी प्रकार दोपहर 01 बजे जिला योजना समिति की बैठक एवं अन्य शासकीय बैठक कलेक्टर कार्यालय श्योपुर में शामिल होगे। प्रभारी मंत्री श्री यादव सायं 04 बजे कलेक्टर कार्यालय में पत्रकार वार्ता लेगे। इसके उपरांत सायं 04.30 बजे रेस्ट हाउस श्योपुर पर कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ से मुलाकात करेगे। तदउपरातं सायं 05.30 बजे नगर परिषद बडौदा के नव निर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में सिरकत करेगे। इसके बाद सांय 06.30 बजे ग्राम पंचायत कुडायता तहसील बडौदा के नवीन भवन का उद्घाटन करेगे एवं रात्री विश्राम श्योपुर रेस्ट हाउस पर करेगे।
प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव 06 दिसंबर 2019 को प्रातः 9.45 बजे श्योपुर रेस्ट हाउस से कार द्वार प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे ग्राम नागदा में नवीन गौशाला का लोकार्पण करेगे। इसके उपरांत प्रातः 10.30 बजे ग्राम नागदा से प्रस्थान कर वाया श्योपुर होते हुए मुरैना जिले के सबलगढ के लिए प्रस्थान करेगे।
No comments:
Post a Comment