जिला एवं तहसील स्तरों पर विजय दिवस मनाए जाने हेतु अधिकारी नियुक्त - The Sanskar News

Breaking

Friday, December 13, 2019

जिला एवं तहसील स्तरों पर विजय दिवस मनाए जाने हेतु अधिकारी नियुक्त

जिला एवं तहसील स्तरों पर विजय दिवस मनाए जाने हेतु अधिकारी नियुक्त 

शिवपुरी | 13-दिसम्बर-2019

0

    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जिला एवं तहसील स्तर पर विजय दिवस मनाए जाने एवं कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा को संपूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शिवपुरी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी गुना को सहयोगी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कार्यक्रम में सन् 1971 के युद्ध में शामिल शहीदों के परिजन तथा युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों को गरिमापूर्ण ढंग से आमंत्रित कर सम्मान किए जाने हेतु जिला सैनिक कल्याण के अधिकारियों का सहयोग लिया जाएगा। तहसील मुख्यालयों पर नगर परिषद नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायत स्तर के कार्यक्रम के आयोजन हेतु संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को नोडल अधिकारी एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत को सहयोगी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment