तीन शस्त्र लायसेंस निलंबित - The Sanskar News

Breaking

Sunday, December 8, 2019

तीन शस्त्र लायसेंस निलंबित


तीन शस्त्र लायसेंस निलंबित 
भिण्ड | 08-दिसम्बर-2019
जिला दण्डाधिकारी श्री छोटेसिंह ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के प्रतिवेदन पर से आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17 (3) बी में निहित प्रावधानों का प्रयोग करते हुए अनावेदक आर्म्स लायसेंसी वीरेन्द्र सिंह तोमर पुत्र दीवान सिंह तोमर निवासी मौ रोड मेहगांव, दिलीप सिंह गुर्जर पुत्र रामाधार सिंह गुर्जर निवासी पुराना बस स्अेण्ड मेहगांव एवं योगेन्द्र सिंह नरवरिया पुत्र फूलसिंह नरवरिया निवासी ग्राम मुस्तरा थाना मेहगांव जिला भिण्ड के नाम शस्त्र लायसेंस अन्य आदेश होने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

No comments:

Post a Comment