संस्कार न्यूज़ 11 दिसंबर 2019 पवन भार्गव प्रधान संपादक

पूर्व गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद से फिरौती मांगने की आरोपी एलएलएम की छात्रा को जमानत पर जेल से रिहा कर दिया गया है। एलएलएम की छात्रा, उसके दोस्त संजय, सचिन और विक्रम पर पांच करोड़ रुपये फिरौती मांगने का आरोप है।विज्ञापन इससे पहले सीजेएम कोर्ट ने छात्रा की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी जिसके बाद हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की गई। चार दिसंबर को हाईकोर्ट ने छात्रा की जमानत मंजूर कर ली थी। बुधवार 11 दिसंबर की शाम करीब साढ़े चार बजे सीजेएम कोर्ट से छात्रा की रिहाई का आदेश जिला जेल पहुंचा। कागजी खानापूर्ति के बाद बुधवार शाम साढ़े छह बजे छात्रा को जेल से रिहा कर दिया गया।
बता दें कि एसआईटी ने छात्रा को 25 सितंबर 2019 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। चिन्मयानंद भी दुष्कर्म के आरोप में 20 सितंबर से जेल में हैं। उनकी जमानत पर फैसला सुरक्षित है।
बता दें कि एसआईटी ने छात्रा को 25 सितंबर 2019 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। चिन्मयानंद भी दुष्कर्म के आरोप में 20 सितंबर से जेल में हैं। उनकी जमानत पर फैसला सुरक्षित है।
No comments:
Post a Comment