संस्कार न्यूज़ 11 दिसंबर 2019 पवन भार्गव प्रधान संपादक

हाल ही में MG Hector SUV के एक वीडियो वायरल होने के बाद एमजी मोटर ने ग्राहक को गाड़ी वापस करने पर 100 फीसदी पैसे रिटर्न या गाड़ी रिप्लेस करने का ऑफर दिया है। हाल ही में हेक्टर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक गधा एमजी मोटर की एसयूवी को खींचता नजर आ रहा था। जिसके बाद कंपनी ने ग्राहक पर ब्रांड इमेज को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी।

थी क्लच की समस्या
उदयपुर के रहने वाले विशाल पंचौली की एमजी हेक्टर में क्लच से जुड़ी कोई समस्या थी। उन्होंने एमजी मोटर पर उनकी इस समस्या का निदान न करने का आरोप लगाया। डीलर स्तर पर भी उनकी समस्या की अनदेखी की गई, जिसके बाद वे अपना विरोध जताने के लिए तीन दिसंबर को डीलर के शोरूम तक गधे से हेक्टर को खिंचवा कर ले गए। अपनी एसयूवी पर उन्होंने ‘डंकी व्हीकल’ जैसे स्लोगन लिखे हुए थे। उनका यह वीडियो खूब वायरल हुआ था और 10 लाख से ज्यादा लोगों ने यह वीडियो देखा था।
गधे के साथ खिंचवाई MG Hector की फोटो, तो ग्राहक पर आगबबूला हुई कंपनी, जानें क्या है माजरा
दिया नई कार देने का ऑफर
जिसके एमजी मोटर इंडिया के प्रेसीडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा ने ट्विटर पर लिखा, हमने वह कार ठीक कर दी है और वह अभी भी संतुष्ट नहीं हैं, हमने पूरे पैसे वापस करने या कार को रिप्लेस करने का ऑफर दिया था, जो उन्होंने ठुकरा दिया और वे कुछ ज्यादा चाहते हैं। आप हमें सलाह दें कि हमें क्या करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment