अवैध शराब के साथ एक आरोपी को दबोचकर उसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, December 25, 2019

अवैध शराब के साथ एक आरोपी को दबोचकर उसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ 1 अरोपी को दबोचा

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना बैराड़ पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब के साथ एक आरोपी को दबोचकर उसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

थाना प्रभारी बैराड़ उनि. शिवनाथ सिंह सिकरवार द्वारा दिनांक 24/12/19 को मुखबिर सूचना पर वरिष्ठ् अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सड़ रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा आरोपी के घर के पास ग्राम सड़ में दबिश देकर आरोपी रामप्रसाद पुत्र छोटे मोगिया उम्र 56 साल निवासी ग्राम सड़, थाना बैराड़ को दबोचकर उसके कब्जेर से दो कैनों में अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब करीब 60 लीटर कीमती 6000 रू की जप्ते कर। वैध लाइसेंस न होने से थाने पर लाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 350/ 19 धारा 34 (2) आवकारी एक्ट कायम किया गया है। 

उक्त  कार्यवाही में थाना प्रभारी बैराड़ उनि. शिवनाथ सिंह सिकरवार, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शिवहरे, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र यादव, प्रआर विजय चतुर्वेदी, आरक्षक सुमित सेंगर, रामअवतार रावत, अरुण कुमार एवं आरक्षक ऋषिकेश त्या गी की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment