इन क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा आज
-
शिवपुरी | 27-दिसम्बर-2019
33/11 के.व्ही.नीलघर चौराहा फीडर पर मिडस्पान पोल, एडिशनल ट्रांसफार्मर का कार्य किए जाने हेतु 28 दिसम्बर 2019 को प्रातः 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 33/11 के.व्ही. नीलघर चौराहा फीडर के बंद रहने से गोविंद नगर, तलैया मोहल्ला, नीलघर चौराहा, दीनदयालपुरम, अहीरपुरा, राजपुरा रोड, छोटा लुहारपुरा, गणेश गली, गुलम्बर, तारकेश्वरी कॉलोनी, बड़ा बाजार, मानक चौक, बजरिया मोहल्ला कटरा मोहल्ला क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
No comments:
Post a Comment