करैरा में कांग्रेसी नेता ही बने माफिया, पुलिस पर बना रहे हैं दबाव सीएम कमलनाथ के दावे कितने होते हैं कारगर अपने ही पार्टी के नेताओं पर लगाम कसेगी या छूट मिलेगी - The Sanskar News

Breaking

Sunday, December 15, 2019

करैरा में कांग्रेसी नेता ही बने माफिया, पुलिस पर बना रहे हैं दबाव सीएम कमलनाथ के दावे कितने होते हैं कारगर अपने ही पार्टी के नेताओं पर लगाम कसेगी या छूट मिलेगी




- रेता का पूरा कारोबार माफियाओं के हाथों में 
-अमोला थाना प्रभारी को हटवाने में जुटे माफिया

 अमोला थाना प्रभारी को कितने दिन में हटाया  जाएगा यह देखने का विषय है जैसे पूर्व में भी थाना प्रभारी को हटाया गया था नेतागिरी कितनी हावी है या कुछ दिनों देखने के बाद ही पता चलेगा या ऊपर सेटलमेंट होगा  या या हटाए जाएंगे
शिवपुरी जिले में इस समय रेत का अवैध कारोबार माफियाओं के हाथों में चला गया है। खासकर करैरा क्षेत्र में रेत के कारोबार में कई कांग्रेस नेता सक्रिय हैं और अब




यह कांग्रेसी सत्ता का दुरूपयोग करते हुए पुलिस पर दबाव बना रहे हैं। तीन दिन पहले अमोला क्षेत्र में पुलिस के लिए रेता से भरे डंपरों को पकड़ना मुसीबत का सबब बन गया। पुलिस ने ओवर लोडिंग रेता से भरे इन डंपरों को जब पकड़ा तो ड्रायवर ने अमोला थाना प्रभारी को हटवाने की धमकी दे डाली। बताया जाता है कि इन चार डंपरों के पास दस्तावेज नहीं थे और इनमें कोपरा भरा हुआ था। नीरज जाटव नामक युवक ने यहां पर पुलिस पर करैरा विधायक जसवंत जाटव के नाम पर धमकाते हुए दबाव बनाया और थाना प्रभारी के ट्रांसफर तक की धमकी दे डाली। करैरा विधायक के नाम पर इस समय जमकर कई लोग पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों को धमकाते नजर आ रहे हैं। 
करैरा में रेत के कारोबार में माफिया सक्रिय- 
पिछले दिनों करैरा में ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें करैरा विधायक के नाम पर वन विभाग के अमले को डराते हुए रेत की टैक्टर ट्रॉली छुड़ाने के लिए एक युवक दबाव बनाते हुए दिख रहा था। इस वायरल वीडियो में वन विभाग के कर्मचारियों को एक युवक रेत से भरे टैक्टरों को छुड़ाने का दबाव बना रहा था। कुल मिलाकर इस समय करैरा में कांग्रेस के नेता कहीं विधायक तो कहीं दूसरे नेताओं के नाम पर दबाव बनाकर माफियागिरी पर उतर आए हैं। सत्ता का दुरूपयोग करते हुए यहां पर पुलिस सहित अन्य लोगों पर दबाव बनाकर गैर कानूनी काम किए जा रहे हैं। 
अमोला थाना प्रभारी को हटवाने में जुटे माफिया- 
गुुरुवार व शुक्रवार की रात को अमोला पुलिस द्वारा चार डंपरों को पकड़े जाने के बाद अब अमोला थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी को हटवाने के लिए माफिया सक्रिय हो गया है। बताया जा रहा है कि इन पकड़े गए डंपरों में डस्ट होने की बात विधायक की ओर से की जा रही है लेकिन जब माईनिंग विभाग ने सत्यापन किया तो इन पकड़े गए डंपरों में रेता मिली थी। कुल मिलाकर अब यहां पर रेत के अवैध कारोबार में सक्रिय माफियाओं से अमोला पुलिस का विवाद ज्यादा बढ़ गया है। इस विवाद के बाद अमोला थाना प्रभारी को यहां से हटाने का दबाव बनाने की रणनीति शुरू हो गई है। अमोला थाने का पिछले एक साल का रिकॉर्ड देखा जाए तो जो थाना प्रभारी रेत कारोबारियों के हिसाब से नहीं चलता वह इस थाने पर ज्यादा नहीं टिक पाता। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि इन अवैध कारोबारियों को प्रश्रय कौन दे रहा है। 

      पवन भार्गव प्रधान संपादक संस्कार न्यूज़

No comments:

Post a Comment