दो फर्मों का अमानक बीज जिले में विक्रय एवं भण्डारण पर प्रतिबंध - The Sanskar News

Breaking

Thursday, December 5, 2019

दो फर्मों का अमानक बीज जिले में विक्रय एवं भण्डारण पर प्रतिबंध

दो फर्मों का अमानक बीज जिले में विक्रय एवं भण्डारण पर प्रतिबंध
 
शिवपुरी | 05-दिसम्बर-2019
0
 
   
    जिले में डालर सीट्स एण्ड एग्रीटेक उज्जैन और ममूर सीट्स एण्ड एग्रीटेक इंदौर दोनों बीज प्रदायक संस्थाओं का बीज प्रयोगशाला में जांच के दौरान अमानक पाए जाने पर विक्रय, स्थानांतरण एवं भण्डारण पर रोक लगा दी गई है।
    किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक एवं अधिसूचित प्राधिकृत अधिकारी श्री यू.एस.तोमर ने बताया है कि जिले में गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी करैरा और सालिगराम गेडा करैरा से बीज के नमूने लिए गए थे। जो प्रयोगशाला में जांच में अमानक पाए गए। इस कारण बीज नियंत्रण आदेश 1983 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए इस लॉट के बीज का जिले में विक्रय, स्थानांतरण एवं भण्डारण प्रतिबंधित कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment