मानस भवन में समारोहपूर्वक मना विजय दिवस  सैनिकों एवं शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित  - The Sanskar News

Breaking

Monday, December 16, 2019

मानस भवन में समारोहपूर्वक मना विजय दिवस  सैनिकों एवं शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित 

मानस भवन में समारोहपूर्वक मना विजय दिवस 
सैनिकों एवं शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित 
शिवपुरी | 16-दिसम्बर-2019

0

 

   

    प्रदेश भर में 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया गया। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह मानस भवन में आयोजित किया गया। समारोह में सैनिकों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध मे भारत की विजय की स्मृति में 16 दिसम्बर को विजय दिवस के रूप में मनाया गया। इस दिन जिला स्तर और तहसील मुख्यालय पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मानस भवन में आयोजित समारोह में युद्ध मे भाग लेने वाले सैनिकों, उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी गई।

यह रहे उपस्थित

    इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाह, उपाध्यक्ष श्री अनिल शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री पारम सिंह रावत, श्री बैजनाथ सिंह, वनमंडलाधिकारी श्री लवित भारती, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीएम एवं जिले भर से शामिल हुए शहीदों के परिजन एवं भूतपूर्व सैनिक सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

इन्हें किया गया सम्मानित

    कार्यक्रम में पधारे भूतपूर्व सैनिक श्री अमिताभ दुबे, श्री सी.के.चतुर्वेदी, श्री जागीर सिंह, श्री मंसूर अहमद, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री दलवीर सिंह, श्री ओमप्रकाश, श्री प्रीतम सिंह गिल, श्री आर.के.भार्गव, श्री किशन कुमार, श्री स्वर्ण सिंह, श्री त्रिलोक सिंह, श्री गोविंद सिंह, गुरूबक्श सिंह, कालूराम महाजन को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। शहीदों के परिजनों में श्रीमती दलजीत कौर, श्रीमती रामबाई त्रिपाठी, श्रीमती गोपी पत्नि पूरन फौजी, श्रीमती इंदिरा शर्मा पत्नि एच.एन.के.शर्मा, श्रीमती प्रेमलता पत्नि डालचंद, श्रीमती सुरजीत कौर, श्रीमती निर्मला देवी, श्रीमती किशोरी देवी पत्नि नरेन्द्र सिंह तोमर को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने माला पहनाकर शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया।

देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

    समारोह में उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं और एसपीएस स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर सांकृतिक प्रस्तुतियां दीं। राष्ट्रगान जनगणमन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

No comments:

Post a Comment