अनुष्का श्रीवास्तव को संगीत के क्षेत्र में अपने बेहतरीन योगदान के लिए मध्यप्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा - The Sanskar News

Breaking

Saturday, December 7, 2019

अनुष्का श्रीवास्तव को संगीत के क्षेत्र में अपने बेहतरीन योगदान के लिए मध्यप्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा

करैरा की बेटी अनुष्का श्रीवास्तव को मिलेगा मध्यप्रदेश गौरव सम्मान ।
शिवपुरी - भारतीय कलाकार संघ द्वारा आयोजित दतिया में माह जनवरी में आयोजित मध्यप्रदेश के अन्य कलाकारों के साथ करैरा की बेटी अनुष्का श्रीवास्तव को संगीत के क्षेत्र में अपने बेहतरीन योगदान के लिए मध्यप्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा । भारतीय कलाकार संघ संगठन द्वारा हर वर्ष कला के क्षेत्र में अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने बाले कलाकारों को पिछले कई सालों से यह सम्मान दे रहा है । जिससे कलाकारों को अपने कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने में काफी प्रोत्साहन मिलता है । कार्यक्रम के आयोजक श्री अंकुर पेंटर द्वारा बताया है कि भारतीय कलाकार संघ ने फरवरी 2019 में एक कार्यक्रम के दौरान अनुष्का की प्रस्तुति से प्रभावित होकर उनको इस सम्मान के लिए चयनित कर लिया था । यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 8 से 10 जनवरी 2020 दतिया में है  मध्यप्रदेश के अन्य कलाकारों के साथ करैरा की स्वर कोकिला अनुष्का श्रीवास्तव इस सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है । अनुष्का ने 8 वर्ष की छोटी उम्र से ही मंच पर अपने स्वरों का जादू बिखेरना प्रारंभ कर दिया था जो अनुकरणीय है । सम्मान के दिन अनुष्का श्रीवास्तव अपने पिता प्रवीण श्रीवास्तव के साथ कार्यक्रम के मंच पर प्रस्तुति देंगी। गोरबतल है अनुष्का ने कई जिलों में सरगम म्यूजिकल ग्रुप के मंच पर दो सौ के करीब स्टेज शो किये है , अभी हाल में ही उनका माता भजन का एक एलबम भी रिलीज हुआ था तथा उनको छोटे बड़े अनेक पुरूष्कार मिले है ।प्रदेश स्तर के इस सम्मान के लिए करैरा के गणमान्य लोगों ने अनुष्का को बधाई प्रेषित की है ।

No comments:

Post a Comment