एक लाख रुपये चुरा ले गये घर में सोता रहा सोनी परिवार घर में चल रही थी शादी की तैयारी सारा सोना चांदी पार किया - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, December 3, 2019

एक लाख रुपये चुरा ले गये घर में सोता रहा सोनी परिवार घर में चल रही थी शादी की तैयारी सारा सोना चांदी पार किया




शिवपुरी में फिजिकल थाना क्षेत्र में आने वाली आरके पुरम हाऊसिंग बोर्ड में कुशवाह समाज की धर्मशाला के सामने एक घर मे से चोर पचास तौला सोना व एक लाख रुपये नगदी उड़ा ले गये।
चोरी के समय परिवार घर में ही सो रहा था ।
नवल किशोर सोनी मकान मालिक के अनुसार उनके पुत्र की शादी 11 दिसम्बर को होनी है जिसकी तैयारी के चलते घर मे पचास तौला सोना व एक लाख कैश रखा हुआ था, रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा घर मे घुस कर चोरी की गई ।
पुलिस ने मौके पहुँच कर छानबीन शुरू कर दी है साथ ही खोजी कुत्ते भी चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रहे है ।

No comments:

Post a Comment