मुंबई =भारतीय जनता पार्टी की नेता पंकजा मुंडे ने दिए बगावत के संकेत ! संस्कार न्यूज़ -पवन भार्गव (प्रधान संपादक) - The Sanskar News

Breaking

Sunday, December 1, 2019

मुंबई =भारतीय जनता पार्टी की नेता पंकजा मुंडे ने दिए बगावत के संकेत ! संस्कार न्यूज़ -पवन भार्गव (प्रधान संपादक)

  संस्कार न्यूज़ 1 दिसंबर 2019

मुंबई: महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी की नेता पंकजा मुंडे ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बगावत के संकेत दिए हैं. पंकजा ने पिता गोपीनाथ मुंडे की जयंती पर 12 दिसंबर को अपने समर्थकों की एक बैठक बुलाई है. इस दौरान बीजेपी की दिग्गज नेत्री बड़ा फैसला ले सकती हैं. अपनी फेसबुक पोस्ट में पंकजा लिखा, ''चुनाव में हार के बाद समर्थकों ने मुझसे मिलने के लिए कई फोन और संदेश किए, लेकिन राजनीतिक स्थिति के कारण मैं उनसे बात नहीं कर सकी.''

बीजेपी नेत्री ने लिखा, ''8 से 10 दिन बाद मैं आपको समय देने जा रही हूं. इन आठ से दस दिनों के लिए मुझे खुद से थोड़ी बातचीत करने का समय चाहिए. आगे क्या करना है? किस रास्ते से जाना है? हम अपने लोगों को क्या दे सकते हैं? आपकी ताकत क्या है? लोग क्या उम्मीद करते हैं? मैं इस सब पर विचार करते हुए 12 दिसंबर को आपके पास आऊंगी.''

सोशल मीडिया पोस्ट में पंकजा लिखती हैं, "मेरे पास कहने के लिए बहुत कुछ है. मुझे यकीन है कि मेरे सभी सैनिक रैली में भाग लेंगे."

No comments:

Post a Comment