एक और दुष्कर्म की घटना टोंक राजस्थान से 6 साल की बच्ची का रेप करके हत्या =संस्कार न्यूज़ =पवन भार्गव - The Sanskar News

Breaking

Sunday, December 1, 2019

एक और दुष्कर्म की घटना टोंक राजस्थान से 6 साल की बच्ची का रेप करके हत्या =संस्कार न्यूज़ =पवन भार्गव

     


संस्कार न्यूज़ पवन भार्गव 1 दिसंबर 2019 
; घर से 300 मीटर दूर झाड़ियों में शव मिला

शनिवार सेलापता थीबच्ची, स्कूल यूनिफॉर्म के बेल्ट से गला घोंटा गया

घटनास्थल पर मिली शराब की बोतल औरकचौड़ी, खून से सने कपड़े

टोंक/ राजस्थान के टोंक में घर से लापता 6 साल की बच्चीके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई।रविवार को बच्चीका शवघर से 300 मीटर दूरझाड़ियों में पड़ा मिला। घटनास्थलपर शराब की बोतल और कचौड़ीभी मिली। बच्ची के गले पर बेल्ट बंधीमिली, जो उसी के स्कूल की यूनिफॉर्म कीहै।शनिवार कोबच्ची स्कूल से आने के बाद अचानक हो गई थी।

हत्यारे ने बच्ची के स्कूल बेल्ट से उसका गला घोंटकर मारा। बच्ची के कपड़ों पर काफी खून मिला। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए। वारदात में गांव या आसपास के ही किसी व्यक्ति का हाथ होने की आशंकाहै।एसपी आदर्श सिद्धू का कहना है कि'प्रथम दृष्टया, दुष्कर्म और हत्या का मामला है। घटना कीजांच की जा रही है। कुछ साक्ष्य मिले हैं। जल्द ही खुलासा करेंगे।'

स्कूल से घर लौटी, इसके बाद हुआ था अपहरण

पुलिस के अनुसार, 6साल की बच्ची अपने ननिहाल में रहती थी। शनिवार को स्कूल से घर लौटने के बाद दोपहर करीब 3 बजे बच्ची अचानक लापता हो गई। गांव में ही बच्ची के 4 मामा और उनका परिवार रहता है। बच्ची जिस मामा के पासरहती थी,उन्होंने सोचा कि वह किसी दूसरे मामा के घर होगी। शनिवार शाम 7 बजे तक बच्ची घर नहीं लौटी,तब सभी की चिंता गहराई। रविवार को गांव से करीब तीन सौ मीटर दूर बच्ची का शवसुनसान जगह पर झाड़ियों में मिला।

पुलिस ने कहा- आरोपी पहचान का होने की आशंका

पुलिस का मानना है कि आरोपी बच्ची को जानता होगा। वह उसे बहलाकर साथ ले गया। इसके बाद शराब पीकर दुष्कर्म कर बच्ची की हत्या कर दी। आरोपियों कीतलाश में स्पेशल टीम लगाई गई हैं।

 
अपहरण और हत्या की सूचना मिलने पर एसपी आदर्श सिद्धू मौके पर पहुंचे।
 
एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

No comments:

Post a Comment