Sanskar, News
खबर का हुआ असर थाना प्रभारी शिवनाथ सिंह सिकरवार हुए लाइन अटैच शिवनाथ सिंह पर लगे थे गंभीर आरोप एक और बैराड़ का मामला है उसमें भी हो सकते हैं शिवनाथ सिंह सम्मिलित ऐसी आशंका की जा रही है जाहिर
शिवपुरी। अभी अभी खबर आ रही है कि पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने अपने विभाग में सर्जरी करते हुए 7 एस आई बदले है। जिसके चलते रेप के आरोप के बाद हटाये गए बैराड़ थाना प्रभारी शिवनाथ सिंह सिकरवार के स्थान पर बैराड़ थाने की कमान पिछोर में पदस्थ एस आई उमेश उपाध्याय को सौंपी है।
इसी के साथ लुकवासा चौकी प्रभारी रामेश्वर शर्मा को चौकी से हटाकर उनके स्थान पर मनीष चौहान को साइवर शेल से लुकवासा चौकी प्रभारी बनाया है।इसके साथ ही रामेस्वर शर्मा को कोलारस थाने में पदस्थ किया है।
कोलारस थाने में पदस्थ बदनसिंह पाल को भटनावर चौकी प्रभारी बनाया गया है। भटनावर चौकी प्रभारी श्याम सिंह जादौन को थाना पिछोर में पदस्थ किया है। इसके साथ ही नीरज राणा को पुलिस लाइन से कोलारस थाने भेजा है। इसके साथ ही लालाराम शाक्य को पिछोर थाने से पोहरी थाने में पदस्थ किया है।
No comments:
Post a Comment