मुंबई: रिहायशी इमारत की 7वीं-8वीं मंजिल पर लगी भीषण आग, कई लोग फंसे बचाव कार्य जारी - The Sanskar News

Breaking

Sunday, December 22, 2019

मुंबई: रिहायशी इमारत की 7वीं-8वीं मंजिल पर लगी भीषण आग, कई लोग फंसे बचाव कार्य जारी


दमकल अधिकारी ने बताया कि विले पारले (डब्ल्यू) में स्थित 13 मंजिला लाभ श्रीवाली इमारत के सातवें और आठवें माले पर आग लगी है. चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. राहत-बचाव कार्य अब भी जारी है.

Fire breaks out at Labh Shrivalli building in Vile Parle Mumbai
                 संस्कार न्यूज़ , पवन भार्गव                                    Updated: 22 Dec 2019 

उन्होंने बताया कि दमकल की 8-10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. अधिकारी ने बताया, ‘‘ कई लोगों के इमारत में फंसने होने का अंदेशा है. बचाव अभियान चल रहा है.’’ अधिकारी ने बताया कि अब तक चार लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.

No comments:

Post a Comment