अवैध गांजे के साथ 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार - The Sanskar News

Breaking

Friday, December 20, 2019

अवैध गांजे के साथ 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार

21700 रु. का अवैध गांजे के साथ 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार

 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल ने समस्त थाना प्रभारियो को नशीले मादक पदार्थ रखने वाले एवं उसका परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये है जिसके परिणामस्वरूप थाना पोहरी द्वारा दो प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए  दो आरोपियों को दबोचकर 21700 रु. का गांजा जप्त कर दो आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

शिवपुरी - दिनांक 20.12.19 को थाना प्रभारी पोहरी निरी. डीबीएस तोमर को पोहरी में किन्ही दो व्यक्तियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ बेचने लाने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर थाना प्रभारी पोहरी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मंे पुलिस टीमों को रवाना किया जिस पर से पहली पुलिस टीम द्वारा शासकीय पीजी काॅलेज पोहरी से आरोपी गणेश पुत्र रमेशचंद गुप्ता उम्र 45 साल निवासी कटरा मोहल्ला पोहरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1100 ग्राम गांजा कीमती 11000 रू का जप्त किया, इसी क्रम में दूसरी पुलिस टीम द्वारा टीव्हीएस मोटरसायकल ऐंजंेसी के पास पोहरी भटनावर रोड़ से आरोपी रघुनंदन पुत्र गौरीशंकर ओझा उम्र 32 साल निवासी यूको बैंक के पास बैराड़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 70 ग्राम गांजा कीमती 10700 रू का जप्त किया गया। दोनांे पुलिस टीमों द्वारा कुल 2 किलो 170 ग्राम गांजा कुल कीमती 21700 रू का विधिवत जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। 

उक्त कार्यवाही मंे थाना प्रभारी पोहरी निरी. डीबीएस तोमर, उनि. योगेन्द्र सिंह सेंगर, उनि. पीएस दादौरिया की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment