कल दोपहर 1:00 बजे से लापता
दिनारा -: में हाई सेकेंडरी स्कूल पदस्थ वृत्त सतीश बंशकार के दो नाबालिक पुत्र घर से परीक्षा की कहकर निकले थे जब काफी समय तक घर पर लौटकर नहीं आए तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की जिसमें पाया कि बच्चों के विद्यालय में पेपर ही नही थे आखिर बच्चे गए तो गए कहां परजनों ने सारे क्षेत्र में उनकी तलाश जारी की पर कहीं भी उनका अभी तक पता नहीं चला बच्चों की माता रो रो कर बुरा हाल है अभी भी दोनों बच्चों की परिजन एवं रिश्तेदार तलाश कर रहे हैं जब काफी तलाश करने के बावजूद बालकों का पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी दिनारा पुलिस बच्चों की तलाश में जुट गई है यदि किसी भी व्यक्ति को बच्चों के बारे में जानकारी मिलती है तो पुलिस को इन नंबरों पर सूचित करें
👇🏻👇🏻
मो - 9893669911
9826514023
पवन भार्गव शिवपुरी
विवेक यादव दिनारा
No comments:
Post a Comment