दिनारा से 2 बच्चे लापता अभी तक कोई सुराग नहीं - The Sanskar News

Breaking

Sunday, December 15, 2019

दिनारा से 2 बच्चे लापता अभी तक कोई सुराग नहीं

संस्कार न्यूज़  15 दिसंबर 2019


 कल दोपहर 1:00 बजे से लापता

  दिनारा -:  में हाई सेकेंडरी स्कूल पदस्थ वृत्त सतीश बंशकार के दो नाबालिक पुत्र घर से परीक्षा की कहकर निकले थे जब काफी समय तक घर पर लौटकर नहीं आए तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की जिसमें पाया कि बच्चों के विद्यालय में पेपर ही नही थे आखिर बच्चे गए तो गए कहां परजनों ने सारे क्षेत्र में उनकी तलाश जारी की पर कहीं भी उनका अभी तक पता नहीं चला बच्चों की माता रो रो कर बुरा हाल है अभी भी दोनों बच्चों की परिजन एवं रिश्तेदार तलाश कर रहे हैं जब काफी तलाश करने के बावजूद बालकों का पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी दिनारा पुलिस बच्चों की तलाश में  जुट गई है यदि किसी भी व्यक्ति को बच्चों के बारे में जानकारी मिलती है तो पुलिस को इन नंबरों पर सूचित करें
           👇🏻👇🏻
मो - 9893669911
      9826514023
 


 पवन भार्गव  शिवपुरी 
विवेक यादव दिनारा

No comments:

Post a Comment