साली का किडनैप कर रेप करने के बाद जीजा बन गया साधु 25 साल बाद आया पकड़ मैं - The Sanskar News

Breaking

Monday, December 30, 2019

साली का किडनैप कर रेप करने के बाद जीजा बन गया साधु 25 साल बाद आया पकड़ मैं

साली का किडनैप कर रेप करने के बाद जीजा बन गया साधु, 25 साल बाद यूं 

जयपुर। राजस्थान पुलिस को नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के जिस आरोपी की बीते 25 साल से तलाश थी। वो आखिर में साधु के वेश में मिला। टोंक जिले के टोडारायसिंह थाना इलाके के गांव अरयाली निवासी कानाराम माली पर अपनी नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप था। दो हजार रुपए का ईनाम पर भी घोषित था। अब कानाराम को पकड़ने में जयपुर की गलता थाना पुलिस ने सफलता हासिल की है।

जयपुर डीसीपी नार्थ डॉ. राजीव पचार ने बताया कि 11 अगस्त, 1995 को बासबदनपुरा क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने गलतागेट पुलिस थाने में अपने दामाद के खिलाफ 15 वर्षीय बेटी के अपहरण व दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद से आरोपी जीजा फरार चल रहा 

उसकी तलाश में गलतागेट पुलिस थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को सांगानेर इलाके में भैरूंजी की बगीची, सेक्टर 3 से पकड़ा। पूछताछ में खुलासा किया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने कई साल पहले नाथ संप्रदाय अपना लिया था। इसके बाद उसने दाढ़ी, मूंछ, वेश और केश बढ़ा लिए और साधु बनकर रहने लगा था।

No comments:

Post a Comment