बड़ी खबर:- दिल्ली में फिर लगी लकड़ी फेक्ट्री में भीषण आग, दमकल की 21 गाड़ियां मौके पर मौजूद अभी तक कोई हताहत होने की सूचना नहीं - The Sanskar News

Breaking

Friday, December 13, 2019

बड़ी खबर:- दिल्ली में फिर लगी लकड़ी फेक्ट्री में भीषण आग, दमकल की 21 गाड़ियां मौके पर मौजूद अभी तक कोई हताहत होने की सूचना नहीं


नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी के मुंडका (Mundka) इलाके में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक कारखाने में आग (Fire) लगने से हड़कंप मच गया है. कहा जा रहा है कि आग शनिवार तड़के सुबह लगी है. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है. इस पर काबू पाने में दमकलकर्मियों (Firemen) को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. फिलहाल, मौके पर दमकल की 21 गाड़ियां मौजूद हैं. आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह अग्निकांड मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास हुआ है. आग लकड़ी के कारखाने में लगी है. हालांकि, इस घटना में अभी तक किसी को हताहत होने की खबर नहीं है. बता दें कि बीते रविवार को दिल्ली में एक बड़ा हादसा हुआ था. नॉर्थ दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी की एक इमारत में आग लग गई थी. इस अग्निकांड में 43 मजदूरों की मौत हो गई थी. मरने वाले मजदूर सबसे ज्यादा बिहार के थे. सभी बैग बनाने वाली फक्ट्री में काम करते थे.
अनाज मंडी हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ और चिंगारी नीचे रखे केमिकल के बॉक्स पर जा गिरी थी. केमिकल पर गिरने के कारण चिंगारी काफी तैजी से फैल गई. देखते ही देखते चिंगारी ने आग का रूप ले लिया. रही सही कसर सामान पैकिंग करने वाले सुलेसन केमिकल ने पूरी कर दी. इसके संपर्क में आते ही आग भीषण हो गई और भारी मात्रा में धुआं उठने लगा. यह धुआं 43 लोगों की मौत का जिम्मेदार बना.

No comments:

Post a Comment