180000 रुपए की स्मैक के साथ दो आरोपियों को दबोचा - The Sanskar News

Breaking

Saturday, December 28, 2019

180000 रुपए की स्मैक के साथ दो आरोपियों को दबोचा

थाना फिजिकल द्वारा 180000 रुपए की स्मैक के साथ दो आरोपियों को दबोचा

शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में शिवपुरी जिले में नशीले मादक पदार्थ रखने वाले एवं उसका परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को इस दिशा में कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं जिसके परिणामस्वरूप  थाना फिजिकल द्वारा कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को 180000 रुपए की स्मैक के साथ दबोचकर एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई।
थाना प्रभारी फिजिकल निरी. सुनील खेमरिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना फिजिकल क्षेत्र का पुराना तस्कर चुनचुन तोमर अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से ग्वालियर तरफ से स्मैक की खेप लेकर आने वाला है। सूचना पर से थाना प्रभारी फिजिकल, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए गये स्थान पर रवाना हुए, पुलिस टीम द्वारा ग्वालियर बाईपास पर पहुंचकर चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान  मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 33 एमडी 4560 को रोककर चेक करने पर आरोपी चंचल और विक्रम तोमर पुत्र वीरेंद्र तोमर उम्र 34 साल निवासी आरके पुरम कॉलोनी शिवपुरी के पास से 18 ग्राम शुद्ध स्मैक (ब्राउन शुगर) कीमत 180000 रुपए मय बेचने के उपकरणों के साथ मोटरसाइकिल चालक  अमजद पुत्र अब्दुल रशीद खान उम्र 45 साल निवासी चार नंबर कोठी के पास पुरानी शिवपुरी थाना देहात को दबोचकर उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी चुनचुन तोमर पूर्व में भी दिनांक 13.08. 2018 को अपने साथियों विवेक पुत्र शिवकुमार शर्मा, अवधेश पुत्र रघुवीर सिंह, राकेश पुत्र लक्ष्मण श्रीवास्तव , माजिद पुत्र आजाद खान के साथ   160 ग्राम स्मैक एवं एक शिफ्ट कार के साथ थाना फिजिकल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फिजिकल निरीक्षक सुनील खमरिया, उपनिरीक्षक विनोद यादव,आरक्षक ऊदल, दीपक, रामजीलाल एवं आरक्षक कुलदीप की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment