नरवर में आयोजित शिविर में 178 दिव्यांगजनों का परीक्षण - - The Sanskar News

Breaking

Saturday, December 7, 2019

नरवर में आयोजित शिविर में 178 दिव्यांगजनों का परीक्षण -

नरवर में आयोजित शिविर में 178 दिव्यांगजनों का परीक्षण 
शिवपुरी | 07-दिसम्बर-2019
0
 
    जनपद पंचायत नरवर में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 178 दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया। जिसमें 111 अस्थिबाधित दिव्यांग, 31 दृष्टिबाधित, 19 श्रवण बाधित और 17 मानसिक दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया। जनपद पंचायत नरवर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया है कि विकासखण्ड स्तर पर आयोजित दिव्यांगजन शिविर में बड़ी संख्या में शामिल होने वाले दिव्यांगों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण किया गया है और पात्रतानुसार दिव्यांग प्रमाण-पत्र  प्रदान किए जाएगें।
    शिविर में जिला चिकित्सालय में कार्यरत अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.ओ.पी.शर्मा, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ.अर्पित बंसल, नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉ.रंजीत सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.डी.के.शर्मा, डॉ.आर.एस.चौहान और डॉ.सिद्धार्थ राजपूत उपस्थित थे।
(0 days ago)

No comments:

Post a Comment