आनंद ताम्रकार। बालाघाट
जिले की कृषि उपज मंडियों में मंडी शुल्क की हेराफेरी और चोरी होने की शिकायत के परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने बालाघाट स्थित 3 राईस मिलों में छापा मारा।
निरीक्षण के दौरान मिल परिसर में स्टाक और अभिलेखों में गडबड़ी पाई गई।
इस मामले में मिलर्स पर 17 लाख 63 हजार 693 रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
जांच दल में सहायक कलेक्टर अक्षय तेम्रवाल,एसडीएम के.सी.बोपचे तथा मंडी सचिव,मंडी निरीक्षक शामिल थे।
निरीक्षण के दौरान मंडी कर की चोरी पाये जाने पर नवेगांव स्थित असाटी मिल पर 1 लाख 62 हजार 591 रूपये, गायत्री राईस मिल भरवेली पर 15 लाख 74 हजार 694 रूपये, मानेगांव स्थित बजाज फु्रड इंडस्ट्री 26 हजार 408रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले के सभी राईस मिलर्स एवं अनाज व्यापारियों को निर्देश दिये है की वे अनाज एवं कृषि उत्पाद के परिवहन के दौरान मंडी नियमों का कडाई से पालन करें एवं मंडी शुल्क का नियमानुसार भुगतान करें। निरीक्षण के दौरान मंडी षुल्क की चोरी पाये जाने पर जुर्माना की कार्यवाही की जायेगी।
यह उल्लेखनीय है की जिले की अन्य मंडियों कटंगी,खैरलांजी,वारासिवनी,बालाघाट सहित अन्य मंडियों में भी फर्जी नामों से कृषि उत्पाद का परिवहन कर मंडी शुल्क की चोरी की जा रही है जिसमें मंडी कर्मचारियों की संलिप्तता है।

No comments:
Post a Comment