13 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होंगी म.प्र.राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा
12 जनवरी को दो सत्रों में आयोजित होंगी परीक्षा
शिवपुरी | 26-दिसम्बर-2019
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के सफल संचालन एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री आर.एस.बालौदिया को प्रशासनिक ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। म.प्र.राज्य सेवा परीक्षा 2020 शिवपुरी जिला मुख्यालय पर 12 जनवरी 2020 को दो सत्रों में प्रातः 10 से 12 बजे एवं दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक नियत की गई है। यह परीक्षा कुल 13 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।
परीक्षा केन्द्रों में शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय, श्रीमती इंदिरा गांधी शासकीय कन्या महाविद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1, सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय, गणेशा ब्लेस्ड पब्लिक स्कूल, हैप्पीडेज स्कूल, बाल शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वीटीपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवपुरी पब्लिक स्कूल, सेंट बेनेडिक्ट्स स्कूल एवं गीता पब्लिक स्कूल शामिल है।
No comments:
Post a Comment