12वीं की परीक्षा 2 मार्च को हिन्दी, 10वीं की परीक्षा 3 मार्च को संस्कृत विषय से होगी शुरू टाइम टेबल घोषित, अब रिजल्ट सुधारने पर जोर - The Sanskar News

Breaking

Monday, December 23, 2019

12वीं की परीक्षा 2 मार्च को हिन्दी, 10वीं की परीक्षा 3 मार्च को संस्कृत विषय से होगी शुरू टाइम टेबल घोषित, अब रिजल्ट सुधारने पर जोर

12वीं की परीक्षा 2 मार्च को हिन्दी, 10वीं की परीक्षा 3 मार्च को संस्कृत विषय से होगी शुरू 
टाइम टेबल घोषित, अब रिजल्ट सुधारने पर जोर 
टीकमगढ़ | 23-दिसम्बर-2019
  माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल की परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। घोषित टाइम टेबल के अनुसार 2 मार्च से कक्षा 12वीं की और 3 मार्च से कक्षा 10वीं की परीक्षाएं का समय सुबह 9 से 12 बजे रखा है। जबकि दृष्टिहीन, मूकबधिर दिव्यांग छात्रों कि लिए परीक्षा का समय दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक का समय रखा है। बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी होते ही शिक्षा विभाग ने जिले में रिजल्ट सुधारने की कवायद भी शुरू कर दी है। वर्तमान में 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही है। इस परीक्षा के आधार पर तैयारी कराई जाएगी, ताकि जिले का रिजल्ट बेहतर हो सके। 10वीं और 12वीं की परीक्षओं में करीब 40 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
हाईस्कूल की परीक्षा
    10वीं हाईस्कूल की परीक्षा मंगलवार 3 मार्च से संस्कृत विषय के साथ शुरू हो रही है। गुरूवार 5 मार्च को एनएसक्यूएफ के सभी विषय रखे गए हैं। 7 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 9 मार्च को तृतीय भाषा सामान्य उर्दू, मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, 12 मार्च को गणित, 16 मार्च को विज्ञान, 19 मार्च को द्वितीय भाषा अंग्रेजी, 23 मार्च को हिंदी, विशिष्ट अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू और 27 मार्च को द्वितीय भाषा हिंदी की परीक्षा होगी। इस तहर 27 मार्च को 10वीं की परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी।
12वीं में पहला पेपर हिन्दी का होगा
    12वीं की परीक्षा 2 मार्च को हिन्दी विषय से शुरू होगी। 3 मार्च को विशिष्ट भाषा संस्कृत, 4 मार्च को विशिष्ट भाषा अंग्रेजी, 5 में भारतीय संगीत, 6 को द्वितीय भाषा सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत मराठी, उर्दू, 9 को इंफोर्मेटिक प्रेक्टिस, 13 को इतिहास, भौतिक, व्यवसाय अध्ययन, एली ऑफ साइंस एंड मेड्रिक्स, ड्राइंग एंड पेंटिंग, गृह प्रबंध, पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, 17 को समाज शास्त्र, मानोविज्ञान, कृषि, होम साईस, इन्वायरमेंटल एजुकेशन, 18 को ड्राइंग एंड डिजाइनिंग, 19 को विशिष्ट भाषा उर्दू, 20 को बॉयलोजी, 21 को अर्थशास्त्र 23 को हायर मेथमेटिक्स, 24 को बायो टेक्नोलॉजी, 26 को भूगोल, कैमिस्ट्री क्रॉप प्रोडक्शन, लाइफ ऑफ डिजाइन, 30 को नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेम वर्क के सभी विषय और 31 मार्च को बुक कीपिंग एंड एकाडंटेसी की परीक्षा होगी। 

No comments:

Post a Comment