योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के लिए हर परिवार से मांगे 11 रुपये और एक ईंट राम मंदिर का होगा भव्य निर्माण - The Sanskar News

Breaking

Saturday, December 14, 2019

योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के लिए हर परिवार से मांगे 11 रुपये और एक ईंट राम मंदिर का होगा भव्य निर्माण


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बहुत जल्द अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर बनेगा. हर परिवार को राम मंदिर के लिए एक ईंट और 11 रुपये का योगदान देना चाहिए.

UP CMYogi Adityanath said every family in Jharkhand should contribute one brick and Rs 11 for the construction of Ram Temple in AyodhyaBy: संस्कार न्यूज़
Updated: 14 Dec 2019 02:08 PM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए हर परिवार से एक ईंट और 11 रुपये देने को कहा है. यह पहली बार है कि मुख्यमंत्री ने मंदिर के निर्माण के लिए लोगों से योगदान देने को कहा है. मुख्यमंत्री ने झारखंड में चुनाव रैली के दौरान यह बात कही. वह भाजपा उम्मीदवार नागेंद्र महतो के लिए जनसभा को संबोधित कर रहे थे.


आदित्यनाथ, बागोदर में रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 500 साल पुराने विवाद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से सुलझाया जा सका.





उन्होंने कहा, "कांग्रेस, राजद, भाकपा-माले व कुछ अन्य पार्टियां लंबे समय से चले आ रहे विवाद का हल नहीं चाहती थीं."


झारखंड चुनावों में भाजपा के उम्मीदवार को वोट देने के लिए लोगों से अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं उस प्रदेश से आता हूं जिसने भगवान राम दिया और उनके शासन की प्रणाली को रामराज्य कहा गया, एक प्रणाली जिसमें नीतियां गरीब, युवा, महिला और समाज के हर तबके को ध्यान में रखते हुए बगैर भेद के बनाई जाती हैं. वही कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है."


ऐसा हो सकता है प्रस्तावित राम मंदिर....


राम मंदिर कार्यशाला में हुई बातचीत के आधार पर प्रस्तावित राम मंदिर 2 मंजिला होगा, 128 फीट उंचा, 268 फीट लंबा, 140 फीट चौड़ा होगा. मंदिर निर्माण में कहीं भी सीमेंट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. मंदिर में नींव भी नही होगी, न ही लोहे छड़ का इस्तेमाल किया जाएगा. हर मंजिल पर 106 खंभे होंगे. जिसमें से पहली मंजिल के खंभे 14.5 फीट के होंगे और ग्राउंड फ्लोर के खंभे 16 फीटे के होंगे. हर खंभे पर 16 मूर्तियां होंगी.


खंभे के ऊपर तीन फीट मोटी पत्थर की बीम होगी और बीम के ऊपर 1 फीट मोटी चादर होगी. मंदिर की दीवारें 6 फीट मोटे पत्थरों से बनाई जाएंगी. मंदिर के चौखट को बनाने में सफेद संगमरमर का इस्तेमाल किया जाएगा. मंदिर के पहली मंजिल पर राम दरबार होगा और ग्राउंड फ्लोर पर खुद रामलला होंगे. ग्राउंड फ्लोर पर 10फीट चौड़ा परिक्रमा स्थल भी होगा.

No comments:

Post a Comment