विश्व पत्रकार महासंघ मध्य प्रदेश पत्रकार प्रशिक्षण शिविर शिवपुरी जिले के करैरा में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मीडिया की भूमिका का व्याख्यान संपन्न किया गया। - The Sanskar News

Breaking

Sunday, November 17, 2019

विश्व पत्रकार महासंघ मध्य प्रदेश पत्रकार प्रशिक्षण शिविर शिवपुरी जिले के करैरा में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मीडिया की भूमिका का व्याख्यान संपन्न किया गया।

 संस्कार न्यूज़

 पवन भार्गव( प्रधान संपादक)
 18 नवंबर 2019
 
करैरा,,   लोकतंत्र  में वर्तमान समय में पत्रकारों मीडिया को अनेकों समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है और इसमें संगठन शक्ति से ही निपटा जा सकता है । लोकतंत्र में न्यायपालिका विधायक का और कार्यपालिका को नियंत्रित रखने में मीडिया की भूमिका अहम है आज देश में अनेक चुनौतियों के ,मध्य हमारी मीडिया सक्रियता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है । यह बात राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर विश्व पत्रकार महासंघ मध्य प्रदेश की करैरा इकाई द्वारा पत्रकार प्रशिक्षण शिविर एवं वर्तमान परिपेक्ष में मीडिया की भूमिका पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए, क्षेत्रीय विधायक जसवंत जाटव ने कही उन्होंने देश की आर्मी का जिक्र करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा और रक्षा में जितना योगदान आर्मी का है । मीडिया का योगदान भी उससे कम नहीं आंका जा सकता है ।
                    श्री जाटव ने इस अवसर पर करैरा में प्रेस क्लब निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराने की बात पत्रकार  साथियों द्वारा रखी गई मांग के बात कही ,उन्होंने अगले वित्तीय वर्ष में प्रेस क्लब के निर्माण में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया ।

  शिवपुरी जिले के करैरा तहसील में गत शनिवार को पत्रकारिता राष्ट्रीय दिवस पर विश्व पत्रकार महासंघ महाप्रदेश की करैरा इकाई  द्वारा पत्रकार प्रशिक्षण एवं वर्तमान समय में मीडिया की भूमिका व व्याख्यानमाला पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गहोई धर्मशाला में किया गया।
 कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती वीणा वादिनी का पूजन  कर की गई।
                लोकतंत्र में न्यायपालिका, विधायक का और कार्यपालिका को नियंत्रित रखने में मीडिया की भूमिका अहम है । आज देश में अनेक चुनौतियों के ,मध्य हमारी मीडिया सक्रियता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है । यह बात राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर विश्व पत्रकार महासंघ मध्य प्रदेश की करैरा इकाई द्वारा पत्रकार प्रशिक्षण शिविर एवं वर्तमान परिपेक्ष में मीडिया की भूमिका पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए  । क्षेत्रीय विधायक जसवंत जाटव ने कही उन्होंने देश की आर्मी का जिक्र करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा और रक्षा में जितना योगदान आर्मी का है । मीडिया का योगदान भी उससे कम नहीं आंका जा सकता है ।
                    
                  विधायक श्री जसवंत जाटव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों को पत्रकारिता जैसे पुनीत कार्य करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि आज हमारी अपनी सोच है । हमारे अपने विचार हैं । और मैं चाहता हूं कि यह विचार यह आचार्य समाज से लेकर राष्ट्र के निर्माण तक सहायक बने।
                सर्वप्रथम कार्यशाला को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि बृजेश पाठक " प्रधान संपादक" आजाद समाचार संकेत एवं विश्व पत्रकार महासंघ मध्यप्रदेश के कोर कमेटी सदस्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह युग सूचना का युग है । इसलिए आज की दुनिया में समाचार मानव जीवन की अनिवार्यता बन चुका है । आज का नागरिक आधुनिक है वह  अपनी  दिशा तथा दिशा के बारे में  सचेत है । सर्वश्रेष्ठ समाचार वह है जिसमें बहुत सारे लोगो की रुचि हो ।साथ ही कहा कि समाचार की अवधारणा ईश्वर की अवधारणा जैसी है जिस तरह ईश्वर को कोई परिभाषित नहीं कर सकता , ठीक उसी प्रकार समाचार को भी परिभाषित नहीं किया जा सकता है ।
                
                    वहीं  वरिष्ठ अतिथि के रुप में उपस्थित डॉक्टर सुरेश सम्राट ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्रम कानून का हवाला देते हुए कहा कि अगर आप समाचार पत्र में पत्रकारिता करना चाहते हैं या फिर नया समाचार पत्र चलाना चाहते हैं । तो आपको शासन-प्रशासन की मार्  कदम कदम पर झेलनी पड़ती ,चाहें मालिक हो या फिर छोटा सा रिपोर्टर । पत्रकार इस समाज में कैसे वर्चस्व  बनाए हुए हैं  । यह सिर्फ एक पत्रकार ही जान सकता है।
                     दूसरी और उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की निरंकुशता की वजह से पत्रकार जगत आज अपमानित हो रहा है । इसका मुख्य कारण है की समाचारों की विश्वसनीयता पर संदेह  है ।
 " आर्थिक अनिश्चितता के दौर में आप को ही अपना मार्ग प्रशस्त करना है :-
प्रमोद भार्गव "
वर्तमान समय में मीडिया की भूमिका के बारे में बताते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रबुद्ध साहित्यकार प्रमोद भार्गव ने कहा कि आर्थिक अनिश्चितता के इस दौर में पत्रकारिता ही नहीं अपितु हर क्षेत्र चाहे व्यापार हो या कृषि आदि क्षेत्रों को आर्थिक अनिश्चितता घेगे हुए है । हजारों किसान हर साल इसी वजह से आत्महत्या करते हैं । इसमें ना तो इस सरकार की गलती है और ना ही पिछली सरकार की इस वर्तमान आर्थिक मदी के समय में आपको ही अपना मार्ग प्रशस्त करना है ।       इस भ्रम का त्याग करना है कि जो बड़े या वरिष्ठ पत्रकार हैं उन्हें किसी का सानिध्य प्राप्त हुआ है। श्री भार्गव ने आगे कहा कि कोई भी बड़ा पत्रकार अनेक भाषाओं से या उच्च शिक्षा प्राप्त कर नहीं बनता बल्कि हिंदी का सतत अध्ययन करने से ही ऊंचाइयां छू सकता है । इसका उदाहरण मैं स्वयं आपके सामने हूं ।
  " वर्तमान समय की चुनौतियों के लिए संगठन की शक्ति आवश्यक है : पीडी सोनी "
  लोकतंत्र  में वर्तमान समय में  मीडिया को अनेकों समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है और इसमें संगठन शक्ति से ही निपटा जा सकता है ।
     इस मौके पर स्थानीय पत्रकारों ने क्षेत्रीय विधायक तथा जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमएचओ ए एल शर्मा का सम्मान किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री जाटव द्वारा सुप्रसिद्ध पत्रकार प्रमोद भार्गव शिवपुरी पी डी सोनी ग्वालियर अध्यक्ष विश्व पत्रकार महासंघ इकाई मध्य प्रदेश, डॉ सुरेश सम्राट ,देवेंद्र चतुर्वेदी ,सुरेश श्रीवास्तव ,वीरेंद्र वर्मा एवं बृजेश पाठक "प्रधान संपादक" तथा विश्व पत्रकार महा संघ मध्य प्रदेश के कोर कमेटी के सदस्य का और करैरा इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता का साल श्रीफल से स्वागत किया ।विश्व पत्रकार महासंघ मध्य प्रदेश पत्रकार प्रशिक्षण शिविर शिवपुरी जिले के करैरा में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मीडिया की भूमिका का व्याख्यान संपन्न किया गया। 

मुख्य अतिथि प्रमोद भार्गव, करैरा विधायक श्री जसवंत जाटव प्रदेश अध्यक्ष पीडी सोनी, डॉ सुरेंद्र सम्राट, डॉ ए एल शर्मा सीएमएचओ, करैरा श्री बृजेश पाठक, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा कमिटी सदस्य सुरेन्द्र श्रीवास्तव, देवेंद्र चतुर्वेदी, के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। और अन्य जिला सदस्य 

अध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा, 
कोषाध्यक्ष पवन भार्गव, सचिव लोकेश शर्मा, उपाध्यक्ष विजय जैन निराला, पिछोर उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य मुंशी वर्मा, आकाश खटीक,साविर खान, रामेंद्र तिवारी, नित्या धाकड़, दिलीप सोलंकी,असलम,लाला परिहार, मुकेश कुमार कोली, मलखान सिंह, भारत सिंह, आशीष भार्गव, विवेक, सचिन झा, सुरेन्द्र बाथम, अशोक, योगेन्द्र पांडे, राजेंद्र गुप्ता (करैरा संयोजक), महेंद्र,रानू, राहुल  वीरेंद्र योगी
       इस अवसर पर योगेंद्र पांडे ,अशोक दुबे ,प्रमोद जैन ,विनोद कुमार प्रजापति ,मुकेश कुमार कोली ,भारत सिंह परिहार ,आनंद शर्मा, दिलीप सिंह सोलंकी, लाला परिहार, लोकेश शर्मा ,साबिर खान ,हरि निवास साहू, मनीराम वर्मा, नेपाल सिंह धाकड़, हरि शरण चोरसिया सचिन गुप्ता, संजीव निखरा, असलम खान ,उमेश अग्रवाल ,संजय बिलैया, उदेश बाथम, श्रीमती प्रिया तिवारी, रोशन जैन, प्रमोद जैन, युगल शर्मा केके शर्मा आदि लगभग 50 से 60 पत्रकार कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे ।
अंत में कार्यक्रम मैं उपस्थित सभी लोगों का आभार योगेंद्र पांडे द्वारा किया गया । क्रम का सफल मंच संचालन युगल शर्मा पत्रकार द्वारा किया गया ।
IMG-20191117-WA0030

No comments:

Post a Comment