भोपाल = मकान मालिक की हत्या पत्नी से अवैध संबंध होने की आशंका मैं किया मर्डरअशोक गार्डन -भोपाल !(संस्कार न्यूज़) - The Sanskar News

Breaking

Friday, November 29, 2019

भोपाल = मकान मालिक की हत्या पत्नी से अवैध संबंध होने की आशंका मैं किया मर्डरअशोक गार्डन -भोपाल !(संस्कार न्यूज़)

संस्कार न्यूज़ 30 नवंबर 2019 पवन भार्गव भोपाल

भोपाल। अशोका गार्डन इलाके में एक पति ने पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते अपने पूर्व मकान मालिक की हत्या कर दी। आरोपी ने बाइक से पीछा कर दिनदहाड़े उसके पेट में चाकू घोंपकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। अशोका गार्डन पुलिस के मुताबिक सेमरा निवासी लक्ष्मीनारायण उर्फ मुन्ना लोधी (38) किसान था। उसके मकान में राहतगढ़ निवासी तरवर लोधी परिवार के साथ किराये से रहता था। करीब पांच महीने पहले तरवर ने मकान छोड़ दिया था। तरवर को संदेह था कि उसकी पत्नी मुन्ना के संपर्क में है। उसने इसकी शिकायत भी कई जगह की थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उसने पत्नी को भी समझाने का प्रयास किया था। ऐसे में बुधवार दोपहर करीब 3 बजे वह पत्नी का पीछा करते हुए अशोका गार्डन पहुंच गया। यहां पर रास्ते में उसे मुन्ना मिल गया। 
तरवर ने अपनी बाइक से मुन्ना की बाइक को टक्कर मारकर उसे गिरा दिया। इसके बाद उसने मुन्ना के पेट में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी तरवर को गिरफ्तार कर लिया है।

No comments:

Post a Comment